कोईलरा पंचायत में शासकीय योजनाओं की जानकारी हेतु शिविर का आयोजन, ग्रामीणों को मिले प्रमाण पत्र बनाने के अवसर
तहसील भरतपुर जिला मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़

कोईलरा पंचायत में शासकीय योजनाओं की जानकारी हेतु शिविर का आयोजन, ग्रामीणों को मिले प्रमाण पत्र बनाने के अवसर
(पढिए जिला एमसीबी ब्यूरो चीफ मनमोहन सांधे की खास खबर)
भरतपुर (एमसीबी), छत्तीसगढ़:
भरतपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कोईलरा में शासन के निर्देशानुसार जनसेवा शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर समाधान करना और शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देना था।
शिविर में ग्रामीणों को आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, जॉब कार्ड एवं आधार कार्ड जैसी आवश्यक दस्तावेजों से संबंधित जानकारी दी गई।
जिन लोगों के प्रमाण पत्र अभी तक नहीं बने थे, उन्हें शिविर में दस्तावेज़ लाकर प्रमाण पत्र बनवाने का अवसर प्रदान किया गया।
ग्रामीणों में दिखा उत्साह:
शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और शासन की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आवश्यक जानकारी प्राप्त की। अधिकारियों द्वारा योजनाओं की विस्तृत जानकारी देकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया।
जनसेवा की दिशा में एक सराहनीय पहल
यह शिविर शासन और प्रशासन की संयुक्त पहल से आयोजित किया गया, जिसमें सभी शासकीय सेवाओं से जुड़ी जानकारी एक ही स्थान पर दी गई।
ग्रामीणों ने शिविर की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन नियमित रूप से होने चाहिए।