Breaking Newsअन्य राज्यअपराधआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

थाना हबीबगंज पुलिस ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पूर्व में 75 अपराध चोरी के मामले हैं दर्ज

जिला भोपाल मध्य प्रदेश

थाना हबीबगंज पुलिस ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पूर्व में 75 अपराध चोरी के मामले हैं दर्ज

  1. (पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)

मध्य प्रदेश जिला भोपाल में 8.00 लाख के सोने चाँदी के जेवरात के साथ आरोपी गिरफ्तार

400 सी.सी.टी.व्ही कैमरे व तकनीकी आधार पर आरोपियो को किया गिरफ्तार

आरोपी द्वारा थाना हबीबगंज व थाना टीटी नगर क्षेत्र की चोरी करना स्वीकार किया

शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र पुलिस आयुक्त भोपाल, श्री अवधेश गोस्वामी अति० पुलिस आयुक्त के दिशा निर्देशों पर एवं श्री शंशाक पुलिस उपायुक्त जोन-1, श्रीमति रश्मि अग्रवाल दुबे अति. पुलिस उपायुक्त जोन-1, श्रीमति अंकिता खातरकर सहा. पुलिस आयुक्त हबीबगंज के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हबीबगंज संजीव चौकसे व उनकी टीम द्वारा 8.00 लाख रूपए के चोरी किए सोने के चाँदी के जेवरात के साथ आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है।

अपराध का विवरण- दिनांक 03.06.2025 -शिकायतकर्ता तारा कुजूर पति कोसमोस कुजूर उम्र 56 साल निवासी एस 1/123 स्वपनिल होम्स सेकेण्ड ई-7 अशोका सोसाईटी हबीबगंज भोपाल ने थाना उपस्थित आकर मौखिक रिपोर्ट किया कि सुबह 10.10 बजे में अपने घर से आफिस के लिए निकल गयी थी बाद मेरा बेटा अमरदीप कुजूर 10.30 बजे घर का ताला लगाकर वहा उसके आफिस चला गया था बाद शाम 06.30 बजे घर पर आयी तो देखा घर का गेट खुला था फिर मैंने घर के अन्दर जाकर देखा तो मेरे घर का सारा सामान बिखरा हुआ था ओर का ताला मेरे बेडरूम में बेड पर पडा हुआ था

जिसमे सोने चाँदी के जेवरात कंगन (चुडी) 04 नग, सोने की चैंन,सोने की कान की बाली,सोने का सुईधागा सोने का झुमका,सोने की बालीयां (टाप्स),सोने की अंगुठी, चाँदी के सिक्के 08 नग, चाँदी की पायल दो जोडी , बिछुडी एवं नगदी रूपये जिसमें 01,02,एवं 05 रूपये की गड्डी थी एवं सिक्के थे जो कमरे की अलमारी में रखी थी जो कोई अज्ञात चोर ताला तोडकर चोरी कर ले गया की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गयाl

पुलिस कार्यवाही का विवरण – थाना हबीबगंज पुलिस द्वारा चोरी के घटना स्थल के सी.सी.टी.व्ही कैमरे व तकनीकी आधार आरोपियो की तलाश कि गई

मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी चोरी करने के पश्चात खाटू श्याम भाग गए है । आरोपियो की तलाश में खाटू श्याम (राजस्थान) टीम रवाना कि गई ।

संदेही आरोपियो की धरपकड में आरोपी प्रकाश थौरात उर्फ बबलू पिता सौपान थौरात उम्र- 50 वर्ष निवासी- टीन शेड क्र. 03, दशहरा मैदान थाना टीटी नगर भोपाल द्वारा चोरी किया गया

माल मशरुका टी.टी.नगर टीन शेड में रखना बताया तथा आरोपी प्रकाश थौरात उर्फ बबलू ने मेमोरेन्डम लेख कराया कि अपने साथी आयुष रजक पिता विमलेश रजक उम्र- 29 वर्ष निवासी- म.न. एफ-7,सहयाद्री परिसर थाना कमला नगर भोपाल के द्वारा खाटू श्याम जयपुर राजस्थान मे अपने परिचित के घर अपराध सदर मे चोरी गये मशरुका मे से एक सोने की चैन व कान के टाप्स व एक पेंडल (लाकेट) रख कर आना बताया है ।

तथा आरोपी बब्लू उर्फ प्रकाश द्वारा थाना टीटी नगर क्षेत्र में दो चोरियाँ करना स्वीकार कियाl

जप्त मशरुका – 01 जोड सोने की चूडी, 01 जोड सोने के कंगन, 02 नग सोने की अंगूठी, 02 सोने की चेन, 05 जोड कान के टोप्स, 01 जोड सूई धागा, 08 सिक्के चांदी के, 2 जोड चांदी की पायल, 01 जोड बिछीया(2नग), 01 रूपये के नोट की गड्डी, व सिक्के किमती लगभग 8.00 लाख रूपये

गिरफ्तार आरोपीगण-

1. बब्लू उर्फ प्रकाश थौराट पिता सौपन थौराट उम्र 50 वर्ष निवासी टीन शेड क्रं03 दशहरा मैदान टी.टी नगर भोपाल l

2.. आयुष रजक पिता विमलेश रजक उम्र 29 वर्ष निवासी एफ-7 सहयार्दि परिसर थाना कमला नगर भोपाल आरोपी बब्लू उर्फ प्रकाश थौराट थाना टी.टी नगर का निगरानी बदमाश है

जिसके विरूध्द शहर के विभिन्न थानो में चोरी व नकबजनी के 75 अपराध दर्ज है एंव आरोपी आयुष रजक के विरूध्द थाना टी.टी नगर में मारपीट बल्बा तथा हत्या के अपराध 05 अपराध पंजीबद्ध है।

सराहनीय भूमिका – निरी.संजीव कुमार चौकसे, उनि अखिलेश त्रिपाठी, सउनि ओमपाल यादव, सउनि संतोष मरकाम, प्रआऱ राघवेन्द्र भास्कर, प्रआऱ धीरेन्द्र सिंह, आऱ 3422 रामनरेश, मआर दीक्षा भदौरिया, मआर मोनु सोलंकी, टेक्निकल सेल से कार्य0 प्र0 आरक्षक पुष्पेंद्र भदोरिया, कार्य0 प्र0 आरक्षक वी पी भदौरिया

Related Articles

Back to top button