मैहर जिले में बेशर्मी की हद हुई पार एक (आम-आदमी) के सामने घुटना टेकते (नजर-आया) प्रशासन सप्लाई का पानी चालू करवाने में हुआ असमर्थ
तहसील अमरपाटन जिला मैहर मध्य प्रदेश

मैहर जिले में बेशर्मी की हद हुई पार एक (आम-आदमी) के सामने घुटना टेकते (नजर-आया) प्रशासन सप्लाई का पानी चालू करवाने में हुआ असमर्थ
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
(जानिए पूरा मामला)
मध्य प्रदेश जिला मैहर जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुम्हारी में नल जल योजना के तहत चलने वाली पानी की सप्लाई पर लगभग 2 महीने से सरपंच के पति शंकर दयाल पटेल अपनी दबंगई के साथ (लगाई-रोक) कहां राजनीतिक पकड़ है हमारी
जिसकी शिकायत एवं जानकारी जनपद पंचायत अमरपाटन सीईओ अस्थाना जी को की गई एवं तहसील अमरपाटन एसडीएम के साथ साथ जिला कलेक्टर को दूरभाष के माध्यम से भी जानकारी दी गई और शिकायतकर्ता को आश्वासन भी दिया गया लेकिन महिनों से आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं की गई सोचिए कितनी शर्म की बातें हैं यह दुर्भाग्य है हमारे मैहर जिला की जनता का
ग्राम पंचायत कुम्हारी में बड़े ही दुर्भाग्य की बात है जनता को नल जल योजना के तहत पानी की सप्लाई चालू ना होने के कारण पानी के लिए दर-दर ठोकरें खानी पर रही है ग्रामीण वासी
लेकिन तहसील एवं जिला मैहर का प्रशासन शिकायतकर्ता को सिर्फ झूठे आश्वासन पर आश्वासन देते हुए नजर आ रहे है
कुम्हारी पंचायत में सचिव/सरपंच/उपसरपंच कोई भी अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए सामने नजर नहीं आऐ और जानकारी देने पर सब अपना अपना पड़ला झड़ते हुए नजर आए क्या सभी की सहमति से सरपंच प्रमिला देवी पटेल के पति शंकर दयाल पटेल जी पानी की सप्लाई पर रोक लगा के रखे हैं
कुम्हारी पंचायत में सरपंच के पति खुलेआम चुनौती के साथ लगभग दो महीनों से पानी की सप्लाई बंद करवा रखी है और जनता को कहते हैं कि जाओ जहां शिकायत करना है तो कर दो हमारी राजनीतिक पकड़ है कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता ऐसे कानून को हम जेब में डालकर घूमते हैं
इससे यह प्रतीत होता है कि कुम्हारी में सरपंच के पति वाकई में पावरफुल आदमी है जो जनपद पंचायत अमरपाटन सीईओ अमरपाटन एसडीम एवं जिला कलेक्टर के आदेशानुसार भी नल जल योजना को रोक लगा के रखा हैं
क्योंकि जनपद पंचायत अमरपाटन के अस्थाना जी एवं जिला मैहर का प्रशासन भी नल जल योजना का पानी चालू करवाने में नाकामयाब रहा यह प्रमाणित दिखाते हुए सामने नजर आ रहा है
जिला मैहर कलेक्टर एवं जनपद पंचायत अमरपाटन अधिकारियों के द्वारा यदि जनता को पानी पिलाने के लिए न्याय नहीं दे पा रहे हैं
आप स्वयं सोचिए हमें यह क्या न्याय पाएगा क्या उम्मीद लगाकर रखें
अब देखना यह है कि
ऐसे झूठ शासन मिलते रहेंगे कि ऐसे पीने वाले पानी पर की राजनीति करने वाले नेताओं पर कार्यवाही भी की जाएगी