मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दिये निर्देश जनकल्याण शिविर के सभी आवेदनों का तत्परता से करें निराकरण
सतना जिला मध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दिये निर्देश जनकल्याण शिविर के सभी आवेदनों का तत्परता से करें निराकरण
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मकर संक्रांति में घाटों में साफ-सफाई और सुरक्षा के प्रबंध करें – मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग जनकल्याण अभियान के संबंध में दिए निर्देश
मध्य प्रदेश जिला सतना में 10 जनवरी 2025/मुख्यमंत्री Dr Mohan Yadav ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों को मुख्यमंत्री_जनकल्याण_अभियान के संबंध में निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अभियान के दौरान अब तक मिले 25 लाख 70 हजार आवेदनों में से 22 लाख 60 हजार आवेदनों का निराकरण कर दिया गया है। सभी कलेक्टर जनकल्याण शिविर में प्राप्त आवेदनों का तत्परता से निराकरण कराएं। अभियान के दौरान विभिन्न विभागों के संबंध में प्राप्त आवेदन जनकल्याण के पोर्टल के साथ-साथ विभागीय पोर्टल पर भी दर्ज कराएं।
आगामी 12 जनवरी को शाजापुर से लाड़ली बहना योजना की राशि जारी की जाएगी। इसके साथ महिला सशक्तिकरण के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
मकर संक्रांति में प्रदेश की सभी प्रमुख नदियों में लाखों लोग स्नान करते हैं। नदी घाटों में साफ-सफाई और सुरक्षा के उचित प्रबंध करें।
इसी तरह 12 जनवरी को सभी जिलों में सभी शिक्षण संस्थाओं में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन कराएं।
इसी दिन युवा शक्ति मिशन का भी शुभारंभ हो रहा है। प्रदेश के साथ-साथ जिला स्तर पर भी इससे जुड़े कार्यक्रम आयोजित करें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप है।
वृद्धाश्रम, रैनबसेरा तथा सार्वजनिक स्थलों में अलाव सहित ठण्ड से बचाव के उचित उपाय करें।
कृषि विभाग किसानों को खेती की देखभाल तथा पाले से बचाव के संबंध में जागरूक करे।
राजस्व महाभियान में पूरे प्रदेश में बहुत अच्छा कार्य हो रहा है।
अभियान के दौरान गांव में रास्ते के विवाद जैसे छोटे-छोटे मसले सुलझाएं। इस वर्ष किसानों को गत वर्ष की तुलना में खाद की आपूर्ति की गई है।
प्रदेश में खाद की कमी नहीं है। इसका समुचित वितरण सुनिश्चित करें।
प्राकृतिक आपदा से पीड़ितों के प्रकरण तत्काल स्वीकृत करके राहत राशि का समय पर वितरण कराएं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
आगामी परीक्षाओं को लेकर विद्यार्थियों की ठीक ढंग से तैयारी कराएं। जहाँ आवश्यक हो वहाँ ठण्ड के कारण स्कूल के समय में परिवर्तन करें।
कलेक्टर तथा अन्य अधिकारी छात्रावासों का नियमित रूप से निरीक्षण करके आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।
नर्मदा नदी की परिक्रमा करने वाले व्यक्तियों के लिए परिक्रमा मार्ग में व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।
आगामी बसंत पंचमी को सामूहिक विवाह समारोह आयोजित करें।
इनमें कल्याणी बहनों तथा परित्यक्ता बहनों के भी विवाह कराएं।
धान उपार्जन के संबंध में निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के कई जिलों में 13 जनवरी तक वर्षा की संभावना व्यक्त की गई है। उपार्जित धान का तत्काल परिवहन कराकर सुरक्षित भण्डारण कराएं।
किसानों को तीन दिन की समय सीमा में भुगतान दें।
बैठक में बताया गया कि प्रदेश में अब तक 5 लाख 67 हजार किसानों से 36.89 लाख मीट्रिक टन धान का उपार्जन किया जा चुका है। किसानों को 5287 करोड़ रुपए का भुगतान कर दिया गया है।
इस वर्ष उपार्जन के लिए गेंहू के समर्थन मूल्य में 150 रुपए की वृद्धि की गई है।
किसानों से 2425 रुपए प्रति क्विंटल की दर से गेंहू का उपार्जन किया जाएगा। बैठक में मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्ट्रेट सतना के एनआईसी कक्ष में महापौर श्री योगेश ताम्रकार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रामखेलावन कोल, उपाध्यक्ष श्रीमती सुष्मिता सिंह, नगर निगम स्पीकर श्री राजेश चतुर्वेदी, अध्यक्ष नगर परिषद चित्रकूट सुश्री साधना पटेल, वन समिति के सभापति श्री हरीशकांत त्रिपाठी
कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा, एसपी श्री आशुतोष गुप्ता, अपर कलेक्टर श्री स्वप्निल वानखडे, सीईओ जिला पंचायत सुश्री संजना जैन, आयुक्त नगर निगम श्री शेर सिंह मीना सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा अधिकारी उपस्थित रहे।