भरतपुर अंतर्गत कई पंचायत की समिति के द्वारा नया वर्ष की उपलक्ष में मां गढ़ादाई के मंदिर में भंडारे का कार्यक्रम आयोजित
तहसील भरतपुर जिला मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़

भरतपुर अंतर्गत कई पंचायत की समिति के द्वारा नया वर्ष की उपलक्ष में मां गढ़ादाई के मंदिर में भंडारे का कार्यक्रम आयोजित
(पढिए जिला एमसीबी ब्यूरो चीफ मनमोहन सांधे की खास खबर)
छत्तीसगढ़ राज्य जिला एमसीबी भरतपुर विकासखंड अंतर्गत कुंवारपुर उप तहसील में ग्राम पंचायत तिलौली
मां गढ़ादाई माता दाई में ग्राम पंचायत समित तिलौली के द्वारा नया वर्ष की उत्साह में भंडारा की जाएगी
गढ़ा दाई माता मंदिर में नव वर्ष मे तीन दिन कि मेला का आयोजन की जाती है।
यह पुराना मन्दिर है। यह बहुत बहुत दुर से श्रद्धालु आते हैं दर्शन के लिएऔर जो मंगत मांगते हैं
वह पूरा होता है गढ़ा दाई माता मंदिर यह बहुत प्राचीन मंदिर है।
मंदिर पहाड़ के ऊपर विराज मान है जो की भरतपुर विकासखंड अंतर्गतग्राम पंचायत तिलौली में यह मंदिर स्थित है जो की यह मंदिर की सुंदरता देखने योग्य जगह है शासन प्रशासन से क्षेत्र की जनता की मांग है
इस जगह की सुंदर-सुंदरता को देखते हुए पर्यटन स्थल घोषित किया स्थलके साथ-साथ यह
बहुत सुंदर जगह मानी जाती है