थाना बरही पुलिस ने लगातार अवैध शराब महुआ लुहान की नष्टिकरण एवं सख्त कार्यवाही
तहसील बरही जिला कटनी मध्य प्रदेश

थाना बरही पुलिस ने लगातार अवैध शराब महुआ लुहान की नष्टिकरण एवं सख्त कार्यवाही
(पढिए तहसील बरही से जानकी प्रसाद विश्वकर्मा की खास खबर)
(दिनांक 24/10/24)
मध्य प्रदेश जिला कटनी पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिजीत रंजन के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष डेहरिया के निर्देशन में आज अनुभाग विजयराघवगढ़ के थाना बरही अंतर्गत पारधी बहुल गांव बिचपुरा में एसडीओपी के पी सिंह एवं थाना प्रभारी बरही निरीक्षक शैलेंद्र यादव के नेतृत्व में थाना बल पारधी टोला ग्राम बिचपुरा में अवैध शराब के विरुद्ध रेड कार्यवाही करते हुए लगभग 40 कंटेनर महुआ लाहान कुल मात्रा 600 किलोग्राम कीमत लगभग 60,000 हजार रुपए मौके पर महुआ लाहान एवं कन्टेनर नष्ट कराया गया।
मौके पर कच्ची महुआ शराब 15लीटर कीमती करीब 3,000रू महिला नशीला बाई पारधी पति चौहान पारधी उम्र 40 साल निवासी ददरा टोला ग्राम बीचपुरा के कब्जे मे शराब मिलने पर जप्त कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाहीव
इस संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी श्री शैलेंद्र सिंह यादव , सउनि दिनेश गौतम ,आरक्षक अवधेश प्रताप सिंह, वाहन चालक संजय पांडे की अहम भूमिका रही ।