शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरही में डॉक्टरों ने मरीजो से मांग रहे हैं कई हजारों की खुलेआम रिश्वत
तहसील बरही जिला कटनी मध्य प्रदेश

शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरही में डॉक्टरों ने मरीजों से मांग रहे हैं की हजारों की खुलेआम रिश्वत
(पढिए तहसील बरही से जानकी प्रसाद विश्वकर्मा की खास खबर)
मध्य प्रदेश कटनी जिला बरही सरकारी अस्पताल में मरीजों से लिया जाता है पैसा
ऐसा ही एक मामला बगदरा टोला से आया है
बगदरा टोला निवासी अमर भूमिया अपनी पत्नी सुमित्रा भूमिया को कुछ दिन पहले डिलीवरी के लिए बरही सरकारी अस्पताल ले गया
अस्पताल पहुंचते ही कुछ देर बाद उसकी डिलीवरी नॉर्मल हो गई और उसे अस्पताल में भर्ती कर दिया गया
दूसरे दिन डॉक्टर के द्वारा उसे बताया गया कि तुम्हारी पत्नी के शरीर में खून की कमी है उसे कमी को पूरा करने के लिए बोतल में आयरन का इंजेक्शन डालकर बाटल चढ़ाई जाएगी जिससे कि खून की कमी पूरी होगी
इसके बाद उसने बताया कि एक बाटल की कीमत ₹3500 रुपए लिया गया
फिर दूसरी बोतल चढ़ाई गई दूसरी बोतल का पैसा भी ₹3500 लिया गया जो कि मैं दूसरे से उधार लेकर चुकाया
यह जो राशि है उसने बताया डॉक्टर राम मणि पटेल को दी है जो की तीसरी बाटल के पैसे मेरे पास नहीं थे और मुझे छुट्टी नहीं दी जा रही थी बताया जा रहा था
अगर तुम यहां से भाग के जाओगे तो तुम्हारे खिलाफ हम शिकायत दर्ज कराएंगे
इसी डर के कारण मैं अपने घर आया और अपनी पत्नी के जेब्रारात बेचकर 10500 रुपए डॉ राम मणि पटेल को दिया हूं इसके बाद मुझे हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई
मैं घर आया घर में मेरी पत्नी की हालत और खराब हो गई मैंने डॉक्टर राम मणि पटेल को फोन लगाकर जानकारी दी उन्होंने मेरे से बात की बोले मैं एंबुलेंस भेज रहा हूं
एंबुलेंस आई और मुझे कटनी भेज दिया गया एंबुलेंस वाले ने भी मेरे से ₹600 लिया है
कटनी मैंने अपना ब्लड निकलवा कर अपनी पत्नी को दिया हूं
मैं अपनी पत्नी को घर ले आया हूं मेरे पास पैसे नहीं है और उसकी तबीयत भी अभी ठीक नहीं है उन्होंने यह भी बताया कि डॉक्टर राम मणि पटेल ने मेरा नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया है
जिससे मेरी बात भी नहीं हो पा रही है उसने यह भी बताया कि अगर मुझे पता होता कि सरकारी अस्पताल में पैसे लिए जाते हैं तो मैं अपनी पत्नी को कभी भी हॉस्पिटल नहीं ले जाता




