Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहिलामेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

जिला सतना कलेक्टर ने स्कूल एवं उचित मूल्य की दुकानों का निरीक्षण

सतना जिला मध्य प्रदेश

जिला सतना कलेक्टर ने स्कूल एवं उचित मूल्य की दुकानों का निरीक्षण

(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)

मध्य प्रदेश जिला सतना में 26 जुलाई 2024/कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने शुक्रवार को उचेहरा विकासखंड के ग्रामीण क्षेत्र के भ्रमण के दौरान ग्राम परसमनिया में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चो की क्लास में जाकर पठन-पाठन की गतिविधियों की जानकारी ली।

कलेक्टर ने कक्षा में जाकर बच्चों से सवाल भी किये और उनकी जिज्ञासाओं का समाधान भी किया।

इस दौरान परसमनिया के मैदानी इलाकों में शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन का भी निरीक्षण किया।

कलेक्टर श्री वर्मा ने भ्रमण के दौरान ग्राम परसमनिया पठार के पहाडी एवं पौडी की उचित मूल्य की दुकान का भी निरीक्षण किया।

कलेक्टर श्री वर्मा ने किया अमृत सरोवर का निरीक्षण

कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने परस्मनिया अंचल के आलमपुर में नव निर्मित अमृत सरोवर का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने यहां वृहद वृक्ष रोपण कराने के निर्देश दिए।

इस मौके पर एसडीएम उचेहरा सुधीर बेक तथा कार्यपालन यंत्री आरईएस अश्विनी जायसवाल भी उपस्थित रहे।

कलेक्टर ने यहां वृक्षारोपण किया और स्कूली बच्चों के साथ बैठकर मध्यान्ह भोजन भी किया। सीईओ जिला पंचायत संजना जैन भी भ्रमण के दौरान उपस्थित रही।

परसमनिया के स्व-सहायता समूह को हटाने के निर्देश

जिला कलेक्टर ने परसमनिया स्कूल के निरीक्षण के दौरान स्व-सहायता समूह द्वारा तैयार किये गये मध्यान्ह भोजन का भी निरीक्षण किया।

बच्चों की उपस्थिति की तुलना में अपर्याप्त मात्रा में भोजन तैयार करने पर कलेक्टर ने स्व-सहायता समूह के प्रति अप्रसन्नता जताई। उन्होंने परसमनिया स्कूल में एमडीएम से संबद्ध महिला स्व-सहायता समूह को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश सीईओ जिला पंचायत को दिये।

आलमपुर में चखा एमडीएम, समूह को दी चेतावनी

कलेक्टर अनुराग वर्मा ने परसमनिया क्षेत्र के भ्रमण के दौरान आलमपुर पंचायत के स्कूल का औचक निरीक्षण किया।

कलेक्टर ने स्कूल में बन रहे मध्यान्ह भोजन को भी चेक किया।

स्व-सहायता समूह द्वारा बनाये गये भोजन की मात्रा पर्याप्त मिली। लेकिन तैयार भोजन पूरी तरह से पकाया नहीं गया था।

कलेक्टर ने महिला स्व-सहायता समूह की सदस्यों को समझाईश दी कि वे बच्चों को नियमानुसार निर्धारित मीनू के आधार पर प्रतिदिन स्वच्छ, पका हुआ

स्वादु भोजन उपलब्ध कराये अन्यथा सुधार नहीं पाये जाने पर संबंधित स्व-सहायता समूह की सेवायें एमडीएम से समाप्त कर दी जायेगी।

कलेक्टर ने आलमपुर विद्यालय के बच्चों के साथ बैठकर मध्यान्ह भोजन किया और बच्चों के बीच काफी समय बिताया।

अपने बीच जिले के कलेक्टर और सीईओ जिला पंचायत को पाकर बच्चे उत्साहित नजर आये।

राजस्व महाअभियान के अंतर्गत उचेहरा तहसील के ग्राम पंचायत आलमपुर में कलेक्टर अनुराग वर्मा और एसडीएम सुधीर बेक की उपस्थिति में बी-1 का वाचन किया गया।

Related Articles

Back to top button