रैपुरा बजरंग धाम में बड़े ही धूमधाम से मनाई गई संत शिरोमणि सेन जी महाराज की 724 वी जयंती किया गया भव्य भंडारा
जिला पन्ना मध्य प्रदेश

रैपुरा बजरंग धाम में बड़े ही धूमधाम से मनाई गई संत शिरोमणि सेन जी महाराज की 724 वी जयंती किया गया भव्य भंडारा
(पढिए जिला पन्ना क्राइम ब्यूरो चीफ पुष्पेंद्र सेन की खास खबर)
लोकेशन मध्य प्रदेश जिला पन्ना के अंतर्गत रैपुरा
बजरंग धाम रैपुरा में मनाई गई संत शिरोमणि सेन जी महाराज की 724 वी जयंती, हुआ भव्य भंडारा
सेन समाज के आराध्य संत शिरोमणि सेन जी महाराज की आज दिनांक 5 मई को रैपुरा नगर के बजरंग धाम में भव्य रूप से जयंती मनाई गई
जिसमें सुबह 8:00 बजे से बजरंग धाम मंदिर रैपुरा में सुंदरकांड पाठ का आयोजन पंडित मदन मोहन द्वारा किया गया तत्पश्चात संत शिरोमणि सेन जी महाराज के छायाचित्र पर तिलक वंदन कर पूजा अर्चन करते हुए हवन किया गया और विशाल भंडारे किया गया
तपश्चात मचिया कार्यक्रम किया गया जिसमें आज मंच के मुख्य अतिथि एडवोकेट प्रेसी सेन, विशिष्ट अतिथि एडवोकेट ध्रुव लोधी, पूर्व सरपंच विजय मोदी ,महेंद्र लोधी , डॉक्टर कवि राजीव खरे, बीपी लोधी, दयाराम लोधी, केसरी लोधी शिक्षक, बल्लू जैन एवं समाज के समस्त प्रतिष्ठित जन उपस्थित रहे
इस दौरान इस पूरी कार्यक्रम की रूपरेखा सेन समाज अध्यक्ष आनंद सेन, कैलाश सेन ,उदय सेन एवं सेन समाज समिति द्वारा बनाई गई
जिसमें सेन समाज के लोगों ने बढचढ कर हिस्सा लिया और मंचीय कार्यक्रम के दौरान एडवोकेट ध्रुव लोधी ,एडवोकेट प्रेसी सेन एवं पूर्व सरपंच विजय मोदी द्वारा 10वीं एवं 12वीं में अच्छे अंक अर्जित करने वाले सेन समाज के छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया
इस दौरान विशिष्ट अतिथियों द्वारा अपने-अपने वक्तव्य व्यक्त किए गए
और क्या कुछ कहा आप भी सुने वही मंच का संचालन गीतराम सेन, प्रकाश सेन, एवं अमर सेन कुम्हारी द्वारा किया गया
और इस कार्यक्रम की समां बधाने में गायक पार्टी जिसमें बलदेव सेन एवं कृष्ण कुमार रंगीला रहे हैं







