जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने सामग्री जमा स्थल का किया अवलोकन
पन्ना जिला मध्य प्रदेश
जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने सामग्री जमा स्थल का किया अवलोकन
(पढिए जिला पन्ना क्राइम ब्यूरो चीफ पुष्पेंद्र सेन की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक सांई कृष्ण एस थोटा ने आज सायं जिला मुख्यालय स्थित मतदान सामग्री जमा स्थल शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था व अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरान मतदान दलों के आगमन व निकासी व्यवस्था सहित विधानसभावार स्थापित काउंटर व तैनात कर्मचारियों के बारे में जानकारी ली।
डाक मतपत्र के भण्डारण व मतदान में प्रयुक्त ईव्हीएम के स्ट्रांग रूम की निगरानी के संबंध में भी चर्चा की। साथ ही मतदान दलों के लिए की गई मूलभूत व्यवस्थाओं व सुविधाओं सहित वाहन पार्किंग स्थल का अवलोकन भी किया।
मतदान दल जिला मुख्यालय से 25 अप्रैल को मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हुए थे।
मतदान संपन्न होने के उपरांत शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में ही सामग्री जमा होगी।