जिला पुलिस प्रशासन के द्वारा संदिग्ध लोगों एवं वाहनों की तलाशी का सिलसिला जारी
कटनी जिला मध्य प्रदेश

जिला पुलिस प्रशासन के द्वारा संदिग्ध लोगों एवं वाहनों की तलाशी का सिलसिला जारी
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होते ही पुलिस द्वारा मुस्तैदी से चप्पे चप्पे पर निगाह रखी जा रही है। जहां जिला पुलिस बल के द्वारा संदिग्ध लोगों एवं वाहनों की तलाशी का क्रम जारी है।
वहीं आज यातायात विभाग ने चेक पोस्ट लगाकर ब्लैक फिल्म लगे वाहनों एवं गाड़ियों में पदनाम की पट्टिका लगाकर चलने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की। मिशन चौक चौराहे में यातायात विभाग द्वारा की गई इस कार्यवाही के दौरान वाहन चालकों में हड़कंप की स्थिति निर्मित रही।
कार्यवाही को लेकर यातायात थाना प्रभारी राहुल पांडे ने बताया कि आचार संहिता लागू होते ही पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन द्वारा यातायात विभाग को मुस्तैद रहने एवं लगातार कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस अधीक्षक श्री रंजन ने ब्लैक फिल्म लगाकर एवं पदनाम की पट्टिका लगाकर चलने वाले वाहनों के साथ-साथ सायरन एवं हूटर जैसे यंत्रों का प्रयोग करने वाले वाहनों के खिलाफ भी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
प्राप्त निर्देशों के क्रम में यातायात विभाग द्वारा आज माधव नगर चौराहे पर चेक पोस्ट लगाकर सभी वाहनों की जांच की गई। जांच कार्यवाही के दौरान लगभग एक दर्जन ऐसे चार पहिया वाहन मिले जिनमें ब्लैक फिल्म लगी थी इसके साथ ही नाम पट्टिका लगाकर चलने वाले कई वाहन चालकों की नाम पट्टीका प्लेट हटवाई गई और उनके खिलाफ जुर्माने की कार्यवाही की गई। यातायात थाना प्रभारी श्री पांडे ने कहा कि यातायात विभाग की यह कार्यवाही चुनाव तक निरंतर