जिला सतना कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभावार सहायक प्रेक्षक किए नियुक्त
सतना जिला मध्य प्रदेश

जिला सतना कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभावार सहायक प्रेक्षक किए नियुक्त
(पढ़िए जिला सतना क्राइम ब्यूरो चीफ रोहित त्रिपाठी की रिपोर्ट)
सहायक व्यय प्रेक्षक नियुक्त
मध्य प्रदेश जिला सतना में 27 अगस्त 2023/विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने विधानसभावार सहायक प्रेक्षक नियुक्त कर दिये हैं।
इसके अनुसार विधानसभा 61 चित्रकूट में ग्रामोदय विवि चित्रकूट के लेखाधिकारी अशोक मिश्रा, विधानसभा 62 रैगांव में म.प्र. ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण सतना के लेखाधिकारी अखिलेश पाठक, विधानसभा 63 सतना में लोक निर्माण विभाग सतना के लेखाधिकारी राजीव शाक्य, विधानसभा 64 नागौद में म.प्र. परियोजना क्रमांक-1 के लेखाधिकारी अनुपम द्विवेदी, विधानसभा 65 मैहर में ईई नर्मदा घाटी विकास क्र-9 के लेखाधिकारी जलज जैन, विधानसभा 66 अमरपाटन में दूर संचार सतना (बीएसएनएल) के लेखाधिकारी स्वदेश सिंह तथा विधानसभा 67 रामपुर बघेलान में जल निगम सतना के महाप्रबंधक नीरव अग्रवाल नियुक्त किये गये हैं।
सभी नियुक्त सहायक व्यय प्रेक्षक नियुक्त सहायक व्यय प्रेक्षक अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों के लिए एफएसटी/एसएसटी/वीडियो/सीडी की रिपोर्ट प्रत्येक अभ्यर्थी से संबंधित रिपोर्ट/शिकायत छाया प्रेक्षण रजिस्टर तथा अभ्यर्थी के व्यय रजिस्टर का परीक्षण, छाया प्रेक्षण रजिस्टर व साक्ष्यों के फोल्डर के रख-रखाव का पर्यवेक्षण करेंगे तथा साथ ही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक के मार्गदर्शन में कार्य सम्पादित करना सुनिश्चित करेंगे।