*थाना अमरपाटन क्षेत्र में अज्ञात डकैतों के हौसले बुलंद, बेखौफ घर में घुसकर लोगों पर किए जानलेवा हमला / पढ़िए क्या है सच*
तहसील अमरपाटन जिला सतना मध्य प्रदेश

*थाना अमरपाटन क्षेत्र में अज्ञात डकैतों के हौसले बुलंद, बेखौफ घर में घुसकर लोगों पर किए जानलेवा हमला / पढ़िए क्या है सच*
(पढ़िए रीवा संभागीय ब्यूरो चीफ अमित शर्मा की रिपोर्ट)
गुलेर गैंग का खौफनाक कारनामा, उद्योगपति गुलाब शुक्ला के घर में डकैती के इरादे से किया पिता पर जानलेवा को किया लहूलुहान,
मध्य प्रदेश जिला सतना के अंतर्गत थाना अमरपाटन क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने खुलेआम घर में डकैती का दिया अंजाम
जी हां आइए जानते हैं पूरा मामला, समाज में बढ़ रहे अपराधों के बीच अब अज्ञात बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए कि उन्होंने मध्य प्रदेश के युवा उद्योगपति गुलाब शुक्ला के घर में डकैती डालने के इरादे से पिता पुत्र पर हमला कर दिया। पूरा मामला सतना के अमरपाटन का बताया जा रहा है जहा नादनटोला निवासी तथा मध्य प्रदेश के युवा उद्योगपति गुलाब शुक्ला के मकान में रात 2 बजे के आसपास 1 दर्जन से अधिक बदमाशों ने डकैती के इरादे से घुस गए। भनक लगते ही पिता-पुत्र द्वारा एक बदमाश को मौके पर पकड़ लिया गया।
बाकी के साथियों ने गुलेर से पत्थरबाजी चालू कर दी वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों के जोरदार हमले से पिता राम राज शुक्ला को आंख और गर्दन में पत्थर लगने से लहूलुहान हो गए।
मौके पर डायल हंड्रेड को बुलाया गया साथ ही अमरपाटन पुलिस को सूचना दी गई जानकारी मिलते ही अमरपाटन थाना प्रभारी संदीप भारतीय के टीम ने मौका मुआयना कर टीम गठित कर दी है। वहीं गंभीर रूप से घायल पिता को जिला अस्पताल सतना के लिए रेफर कर दिया गया।