Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजनीतिराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*विश्व मधुमक्खी दिवस पर बालाघाट में केंद्रीय कृषि मंत्री के आतिथ्य में वृहद कार्यक्रम*

भारत सरकार नई-दिल्ली

*विश्व मधुमक्खी दिवस पर बालाघाट में केंद्रीय कृषि मंत्री के आतिथ्य में वृहद कार्यक्रम*

(पढ़िए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)

कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्रालय

मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से छोटे किसानों को लाभ-श्री तोमर

कालेज भवन लोकार्पित, राजा भोज प्रतिमा अनावरण, मधुमक्खी एक्सपो का शुभारंभ
प्रविष्टि तिथि: 20 MAY 2023 7:48PM by PIB Delhi
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा मध्य प्रदेश सरकार के सहयोग से राजा भोज कृषि महाविद्यालय, बालाघाट में आज विश्व मधुमक्खी दिवस पर वृहद कार्यक्रम और विराट किसान मेला केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। इस अवसर पर श्री तोमर ने कालेज भवन का लोकार्पण व राजा भोज की प्रतिमा का अनावरण किया, मधुमक्खी एक्सपो का शुभारंभ किया, राष्ट्रीय बैल जोड़ी स्पर्धा में प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसानों, मधुमक्खी पालकों, एफपीओ, स्टार्टअप्स ने हिस्सा लिया।

समारोह में श्री तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, किसानों की लगातार चिंता करते रहते हैं, इसीलिए उन्होंने किसान हितैषी कई कदम उठाते हुए कल्याणकारी योजनाएं प्रारंभ की है, जो छोटे किसानों के लिए लाभदायक है। देश के गरीबों व किसानों के जीवन स्तर में बदलाव लाना केंद्र सरकार की पहली प्राथमिकता है। इस दिशा में मोदी सरकार निरंतर काम कर रही है और इसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने कहा कि गांव-गांव में इंफ्रास्ट्रक्चर व सुविधाओं के विकास के लिए सरकार ने 1 लाख करोड़ रुपये के एग्री इंफ्रास्ट्रक्चर फंड का प्रावधान किया है। 20 लाख करोड़ रु. किसान क्रेडिट कार्ड से देना लक्षित किए हैं, ताकि किसानों की क्षमता बढ़ सकें, वे अपने उत्पादों को रोककर बाद में अच्छा दाम मिलने पर बेच सकें। छोटे किसानों की खेती की लागत कम हों, वे टेक्नालॉजी से जुड़ें, उत्पादों की प्रोसेसिंग, पैकेजिंग, मार्केटिंग कर सकें, इसके लिए 10 हजार एफपीओ बनाने का काम शुरू हो चुका है, जिस पर सरकार 6,864 करोड़ रु. खर्च कर रही है। किसानों की फसलों को प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान की भरपाई के रूप में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के माध्यम से अब तक 1.30 लाख करोड़ रु. दिए जा चुके हैं। पीएम किसान सम्मान निधि के रूप में देश के करोड़ों किसानों के बैंक खातों में करीब ढाई लाख करोड़ रु. जमा कराए हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी देश के सर्वांगीण विकास की चिंता करते हैं। गरीबों के घर में शौचालय हो, गरीब परिवारों की बहनें रसोई गैस पर खाना बनाएं, गरीब आदिवासियों के पास भी अपना घर हो, सभी गांव सड़कों से जुड़ सकें और जल जीवन मिशन के माध्यम से हर घर को नल से जल मिलें, इन सबकी चिंता उन्होंने की, जिसका लाभ इन्हें मिल रहा है। दूसरी ओर, देश में औद्योगिकीकरण, तकनीक का उपयोग, भ्रष्टाचार पर नकेल, दुनिया में भारत की साख बढ़ाने के प्रयास में सरकार ने सफलता प्राप्त की है।

श्री तोमर कहा कि प्रधानमंत्री जी का संकल्प है कि वर्ष 2047 में जब हमारी आजादी 100 वर्ष की होगी, तब तक भारत विकसित राष्ट्र बने, इस लक्ष्य को लेकर हम सभी को काम करना है। भारत को विकसित राष्ट्र बनाने और भारत माता को परम वैभव के शिखर तक पहुंचाने में बालाघाट का भी योगदान होना चाहिए।

शहद परीक्षण प्रयोगशालाओं व अन्य अवसंरचनाओं का वर्चुअल उद्घाटन- केंद्रीय कृषि मंत्री श्री तोमर ने शहद परीक्षण प्रयोगशालाओं व अन्य अवसंरचनाओं का वर्चुअल उद्घाटन भी किया।

इसमें क्षेत्रीय शहद परीक्षण प्रयोगशाला, आईसीएआर-आईआईएचआर बेंगलुरु कर्नाटक, आईएआरआई पूसा दिल्ली, केवीके कुपवाड़ा जम्मू-कश्मीर, स्कास्ट कश्मीर, केवीके दमोह म.प्र., बनासकांठा सहकारी दुग्ध उत्पादन संघ पालनपुर व नवसारी कृषि वि.वि. गुजरात, कृषि महा. पासीघाट अरूणाचल प्रदेश, निफ्टेम सोनीपत हरियाणा, मधुमक्खी रोग निदान केंद्र एफसीआरआई हैदराबाद तेलंगाना, बी बॉक्स व मधुमक्खीपालन उपकरण निमार्ण इकाई- एसएफएसी, कोरिया एग्रो प्रोड्यूसर लि. छत्तीसगढ़ – शहद और अन्य मधुमक्खीपालन उत्पाद संग्रह, व्यापार, ब्रांडिंग और विपणन यूनिट, एसएफएसी, चुली एग्रो प्रोड्यूसर लि. उत्तराखंड, शहद और अन्य मधुमक्खीपालन उत्पाद संग्रह, व्यापार, ब्रांडिंग और विपणन यूनिट- एसएफएसी, उन्नति कृषक सहकारी समिति छत्तीसगढ़- शहद और अन्य मधुमक्खीपालन उत्पाद संग्रह व्यापार, ब्रांडिंग और विपणन यूनिट शामिल हैं।

कार्यक्रम में म.प्र. पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन, म.प्र. के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल, आयुष मंत्री श्री रामकिशोर कांवरे, छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, बागवानी आयुक्त श्री प्रभात कुमार, जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर के कुलपति श्री प्रमोद कुमार मिश्रा, पूर्व कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार बिसेन, श्री राकेश पाल, श्री सत्यप्रकाश आदि गणमान्य मौजूद थे

Related Articles

Back to top button