*जिला कलेक्टर एवं विधायक ने रामपुर बघेलान जनपद में 260 जोड़े दांपत्य सूत्र में बांधकर नव दम्पतियों को दिया आशीर्वाद*
सतना जिला मध्य प्रदेश

*जिला कलेक्टर एवं विधायक ने रामपुर बघेलान जनपद में 260 जोड़े दांपत्य सूत्र में बांधकर नव दम्पतियों को दिया आशीर्वाद*
(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला सतना में 27 अप्रैल 2023/रामपुर बघेलान जनपद पंचायत अंतर्गत गुरुवार को जनपद प्रांगण में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह सम्मेलन के अवसर पर 260 वैवाहिक जोड़े दाम्पत्य सूत्र में बंधे। इनमें जनपद के ग्रामीण क्षेत्र के 234 जोड़ें तथा नगर पंचायत रामपुर बघेलान के 25 और नगर पंचायत कोटर के एक विवाहित जोड़े शामिल रहे।
रामपुर बघेलान के विशाल कन्या विवाह के सामूहिक सम्मेलन में विधायक विक्रम सिंह और कलेक्टर अनुराग वर्मा ने उपस्थित होकर नवदम्पत्तियों को मंगलमय और सुखद जीवन की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया। इस मौके पर प्रत्येक बेटी को विवाह के अवसर पर योजना अंतर्गत 49 हजार रूपये का चेक गृहस्थी के साजो-सामान खरीदने के लिए नगद प्रदान किया गया। इस अवसर पर विधायक विक्रम सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बेटियों के जन्म से लेकर लाड़ली लक्ष्मी योजना, छात्रवृत्ति , शिक्षा-दीक्षा एवं विवाह तक की कल्याणकारी योजनाएं बनाकर लागू की है।
इन योजनाओं से सामाजिक सोच में बदलाव आया है। महिला सशक्तिकरण की दिशा में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का भी क्रियान्वयन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिन बहनों ने अपना पंजीयन योजना में नहीं कराया है, वे 30 अप्रैल तक अपना पंजीयन करा लें। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष रावेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष अखिलेश शर्मा, एसडीएम आरएन खरे, उपसंचालक सामाजिक न्याय सौरभ सिंह, अधीक्षण यंत्री विद्युत जीडी त्रिपाठी सहित जनपद क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।