*ग्राम पंचायत क्योंटार में ग्राम सभा का सफलता पूर्वक समापन*
अनुपपुर जिला मध्य प्रदेश

ग्राम पंचायत क्योंटार में ग्राम सभा का सफलता पूर्वक समापन
कई योजनाएं और कार्यों को कराने हुई आपसी सहमति,21 अप्रैल को कराया जायेगा वन समिति का चुनाव
रिपोर्टर – सी.एस. राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ) के साथ विकास सिंह राठौर
जैतहरी/क्योंटार
जिला अनूपपुर के जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत क्योंटार में दिन शनिवार को ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा का नेतृत्व कर रहे सभा के अध्यक्ष रामफल, सचिव अरुण द्विवेदी के आदेशानुसार, सरपंच रामरती अगरिया के कुशल मार्गदर्शन में आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए सचिव द्वारा इनको क्रियान्वयन कर जन – जन को लाभ पहुंचाने के बारे में कार्योजना तैयार करने कि ओर प्रकाश डाला गया।
बता दें कि बैठक में हर घर जल पहुंचाने के लिए नल – जल योजना के बारे में मॉनिटरिंग करने और देखरेख कर सुचारू रूप से कार्य करने को बताया गया साथ ही ग्राम सड़क योजना, पशुवों के पानी पीने के लिए चेक डैम, पुल निर्माण कार्य, ग्राम में महिलाओं के सुरक्षा को देखते हुए नहाने के लिए हैंड पंप के पास सुविधा मुहैया कराने, ग्राम पंचायत अंतर्गत ग्राम वन समिति के चुनाव के साथ ही अन्य योजनाओं और वृषारोपण कार्यों कि सहमति बनाकर जल्द कार्य कराने के साथ ही पेंडिंग कार्यों कि समीक्षा कर उसे जल्द पूर्ण कराने या उसपर शासन के नियम अनुसार बंद करने इत्यादि चर्चा की गई और पारित करने के बारे में जोर दिया गया। इसके साथ ही स्कूल और आंगनवाड़ी में जल के साथ ही अन्य सुविधाओं और बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित करने पर सहमति बनाई गई।
इस ग्राम सभा में सरपंच,सचिव के साथ ही उप सरपंच अमर सिंह राठौर, वन विभाग के डिप्टी रेंजर सिकरवार सहित वन अमला, मोबलाइजर चंदा राठौर, पत्रकार एवं समाजसेवी चंद्रभान सिंह राठौर,पंच ओमप्रकाश राठौर, पंच सुबेलाल कोल, पंच कमलेश माहरा समेत अन्य पंचगण, ग्रामीण शुकुल अगरिया, रामफल ग्राम के महिलाएं एवं गणमान्य नागरिक के उपस्थिति में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।