*जनपद जैतहरी में तेज बारिश और हवाओं के साथ हुई झमाझम बारिश तो कहीं गिरे ओले*
अनुपपुर जिला मध्य प्रदेश

जनपद जैतहरी में तेज बारिश और हवाओं के साथ हुई झमाझम बारिश तो कहीं गिरे ओले
बारिश ने खोली विकास कि पोल, जैतहरी में रोड में आया नालियों का पानी
रिपोर्टर – सी.एस. राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ) के साथ विकास सिंह राठौर
जिला अनूपपुर अंतर्गत जनपद एवं तहसील के साथ ही नगर पालिका परिषद क्षेत्र जैतहरी में हवाओं के साथ तेज बारिश हुई तो कुछ ओले भी गिरे।
बता दें कि बारिश ने विकास यात्रा कि पोल खोलकर रख दी, वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बारिश कुछ समय तक ही हुई पर जैतहरी राठौर चौक मार्ग में सड़कों पर पानी पूरी सड़क को ढकने के साथ ही नालियों में भी पानी ऊपर तक भरा देखा जा सकता है।
तो वहीं दूसरी ओर अंदर जाने के लिए बने रेलवे अंडर पुल पर भी पानी भरने से आवागमन में परेशानी हुई जिससे कार्यों को कितने गुणवत्ता और अच्छे से किया गया देखा जा सकता है। पुल के दोनों तरफ गाड़ियों और लोगों कि भीड़ देखने को मिली। गौरतलब है कि लगभग पांच हर्ष का पंप भी इस पानी को खाली नहीं कर पा रही है।
वहीं अगले वीडियो में नगरपालिका के विकास कार्यों कि पोल खोलती बारिश अग्रसेन चौक जो पुरानी बस स्टैंड थी चौक के पास नालियों का पानी रोड पर आकर भर गए जिससे बाजार एवं अन्य जगहों पर आने जाने वाले व्यक्तियों को परेशानी हुई।
बस स्टैंड में पानी चारों तरफ भरने से यात्री दुकानों पर खड़े दिखे तो वहीं बस स्टैंड के पास तालाब में फैले कचड़े और अंडे के साथ पॉलिथिन के कचड़े से विकास यात्रा कि जमीनी हकीकत देखने को मिलती है। इन कचड़े को गाए और जानवरों के खाने से उनके जीवन में भी संकट मंडराने का खौफ बना हुवा है।
भारत सरकार के स्वच्छता अभियान और योजनाओं को पलीता लगाने में क्षेत्रीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं और सरकार के मंसूबे पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं। यदि जिला प्रशासन या नगरपालिका के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान नहीं देंगे तो आने वाले समय में तस्वीर कुछ और ही आयेगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस ओर ध्यान देकर जिला प्रशासन और संबंधित विभाग कब तक लोगों को सुविधा प्रदान कर साफ और स्वस्थ सुविधा मुहैया करा पाती है या फिर कागजों और झूठे दावों पर ही विकास कार्य दिखेंगे।