*जिला सतना कलेक्टर के बंगले में बच्चों ने किया भरपूर मनोरंजन*
सतना जिला मध्य प्रदेश

*जिला सतना कलेक्टर के बंगले में बच्चों ने किया भरपूर मनोरंजन*
(पढ़िए रीवा संभाग से ब्यूरो चीफ अमित शर्मा की रिपोर्ट)
जिला सतना 10 मार्च 2023/बाल रंग के अवसर पर बच्चों के लिए कलेक्टर बंगले में पॉपकॉर्न, बुढ़िया के बाल, पानीपूरी और नाश्ते का भी इंतजाम था। बच्चों ने झूलों पर भी खूब मस्ती की। इस दौरान बच्चों के साथ कलेक्टर और उनकी पत्नी ने तस्वीरें भी खिंचवाईं।
कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने बताया कि महामारी ने इन बच्चों के परिजन इनसे भले ही छीन लिए हों लेकिन शासन और प्रशासन इनके अभिभावक की भूमिका निभाने में कोई कसर नही छोड़ेगा। उनकी देख रेख, शिक्षा-दीक्षा का प्रबंध तो किया ही गया है त्यौहारों पर खुशियां भी इनके साथ बांटने में पीछे नही हटेगा।
बच्चों के चेहरों पर खुशी देखकर मन आनंदित होता है, लगता है कि जीवन मे कुछ अच्छा किया। जिला प्रशासन द्वारा इसके पूर्व गत वर्ष भी इन बच्चों के साथ होली और दीपावली की खुशियां बांटी गई थीं। हमारी कोशिश है कि हर त्यौहार इन बच्चों के साथ मनाए जाएं।