*रैगांव विधानसभा के गांव गांव में शासन प्रशासन की योजनाओं का किया गया प्रचार प्रशांर*
सतना जिला मध्यप्रदेश

*रैगांव विधानसभा के गांव गांव में शासन प्रशासन की योजनाओं का किया गया प्रचार प्रशांर*
(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला सतना में 28 फरवरी 2023/राज्य शासन के निर्देशानुसार विकास यात्राओं का आयोजन प्रदेश के सभी ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में किया जा रहा है। रैगांव विधानसभा अंतर्गत मंगलवार को विकास यात्रा की शुरुआत ग्राम पंचायत सेमरीकला से हुई। इसके उपरांत विकास यात्रा ग्राम रायपुर, दिदौंध, मौहार, नैना कोठी, नयागांव होते हुये उदय सागर में समाप्त हुई। विकास यात्रा के दौरान दिदौंध में 14 लाख 48 हजार रुपये लागत से निर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण किया गया।
शेष ग्राम पंचायत में विकास यात्रा निकालकार शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यक्रमों की जानकारी ग्रामीणजनों को दी गई। इस अवसर पर सभापति जैव विविधता समिति सुभाषचंद्र बुनकर, जिला पंचायत सदस्य आरती चौधरी, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष पुष्पराज बागरी, प्रतिमा बागरी, सत्यनारायण बागरी, बीरेन्द्र सिंह बीरु, यशवंत पांडेय, एसडीएम एसके गुप्ता, सीईओ जनपद एमएल प्रजापति सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और आमजन उपस्थित रहे।