*विकास यात्रा की तैयारियों के संबध में कलेक्टर ने लिया जायजा*
शहडोल जिला मध्यप्रदेश

विकास यात्रा की तैयारियों के संबध में कलेक्टर ने लिया जायजा
रिपोर्टर – सी.एस. राठौर
(संभागीय ब्यूरो चीफ)
शहडोल/2 फरवरी 2023/
कलेक्टर वंदना वैद्य ने दिन गुरुवार को कलेक्टर कार्यालय स्थित विराट सभागार जिले के जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देशित किया कि नल जल की जो योजनाएं ग्राम पंचायतों को हस्तातरित कर दी गई है उनकी हितग्राहीवार सूची बनाकर उनके घरों में पानी पहुंचने की स्थितियों एवं अन्य स्थितियों की प्रतिदिन समीक्षा करें और जल सप्लाई में किसी भी प्रकार की कठिनाई आने पर तीन दिवस के अंदर उसकी मरम्मत या सुधार करवाना सुनिश्चित करें, इसके लिये जिला प्रशासन द्वारा एक सेंट्रलाईज सिस्टम लागू किया जा रहा है जिसमें हितग्राहीवार प्रत्येक जनपदों की सूची मय मोबाइल नम्बर के पूरे पते सहित दर्ज रहेगी जिसकी प्रतिदिन समीक्षा की जाएगी।
इसी प्रकार उन्होंने कहा कि विकास यात्रा में रूटचार्टवार यात्रा समय अन्य योजनाओं के हितलाभ वितरण और समस्याओं के स्थल पर ही निराकरण आदि कराने की भी समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें साथ ही ग्रामीणजनों को पेसा एक्ट, नशा मुक्ति, आयुष्मान कार्ड सहित अन्य योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देना भी सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हिमांशु चंद्र ने निर्देशित किया कि विकास यात्रा मुख्यमंत्री की महत्वपूर्ण योजना में शामिल है इसे भली – भाति सफल बनाना सभी शासकीय सेवकों का दायित्व है इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या त्रुटि न हो यह आवश्यक रूप से ध्यान रखा जाए।
बैठक में कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी ए.बी. निगम सहित जिले के जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।