*अमरकंटक तथा आसपास के क्षेत्र में विद्युत वोल्टेज की समस्या से मिलेगा निजात*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

नव वर्ष में मिली डबल विद्युत सप्लाई की सुविधा
अमरकंटक तथा आसपास के क्षेत्र में विद्युत वोल्टेज की समस्या से मिलेगा निजात
रिपोर्टर – (अनुपपुर जिला से ब्यूरो चीफ विकास सिंह राठौर की रिपोर्ट)
अनूपपुर/02 जनवरी 2023/
अनूपपुर जिले के जनजातीय बाहुल्य पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड क्षेत्रांतर्गत विद्युत समस्या को समाप्त करने के लिए मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड तथा जिला प्रशासन अनूपपुर द्वारा सार्थक प्रयास सुनिश्चित किए गए हैं। पूर्व में इस क्षेत्र में अमरकंटक तक चचाई स्थित 220/33 केव्ही उपकेन्द्र से लगभग 80 किमी विद्युत सप्लाई संचालित की जाती थी।
जिससे वोल्टेज की अत्यंत गंभीर समस्या बनी रहती थी। जिसके निदान हेतु राज्य शासन द्वारा संचालित मुख्यमंत्री स्थाई कृषि पम्प योजनांतर्गत गोरखपुर (रूसा) से पिपराटोला इंटर कनेक्षन का कार्य जो 23 मई 2019 को स्वीकृत किया गया था, जिसमें 33 केव्ही लाईन 14.10 किमी एवं रोड क्रासिंग के कार्य शामिल हैं, किन्तु उक्त कार्य में आरओडब्ल्यू होने के कारण यह कार्य विगत 3 वर्ष से लंबित था।
मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड अनूपपुर की अधीक्षण अभियंता (संचा./संधा.) द्वारा कलेक्टर अनूपपुर सोनिया मीना के संज्ञान में लंबित कार्य का मामला लाया गया। जिस पर कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने डिण्डौरी जिला प्रशासन से चर्चा कर लंबित प्रकरण का निराकरण कराया गया। जिससे 9 वर्ष में पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड के अमरकंटक और आसपास के क्षेत्र में डबल विद्युत सप्लाई की सुविधा उपलब्ध होने के साथ-साथ वोल्टेज की समस्या से निजात मिल गई है। विगत दिनों नवनिर्मित 33 केव्ही लाईन में विद्युत प्रवाह चालू कर दिया गया है। इससे संबंधित क्षेत्रों के विद्युत उपभोक्ताओं को भी लाभ मिल सकेगा।