*धनगवां पूर्वी स्कूल के छात्रों द्वारा जनसुनवाई में दिए गए आवेदन का कलेक्टर ने लिया संज्ञान*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

धनगवां पूर्वी स्कूल के छात्रों द्वारा जनसुनवाई में दिए गए आवेदन का कलेक्टर ने लिया संज्ञान
सहायक आयुक्त, बीईओ, संकुल प्राचार्य व प्राचार्य को ज़िप.सीईओ ने जारी किया गया शोकॉज नोटिस
रिपोर्टर – (संभागीय ब्यूरो चीफ)
चंद्रभान सिंह राठौर
अनूपपुर 29 नवम्बर 2022- मंगलवार 29 नवम्बर को जनसुनवाई में शा.उ.मा.वि. धनगवां पूर्वी के छात्रों द्वारा विद्यालय में अव्यवस्था व भृत्य के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया।
जनसुनवाई में उपस्थित कलेक्टर सोनिया मीना ने छात्रों द्वारा प्रस्तुत आवेदन का संज्ञान लेते हुए तत्काल ही इस संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व पदेन अपर संचालक शिक्षा अभय सिंह ओहरिया को विद्यालय की अव्यवस्था के संबंध में जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी जैतहरी, संबंधित संकुल प्राचार्य व शा.उ.मा.वि. धनगवां पूर्वी के प्राचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने शिक्षा विभाग के अव्यवस्था पर नाराजगी जताई तथा छात्रों को कार्यवाही करने का आश्वासन देते हुए उन्हें मन लगाकर अपनी पढ़ाई करने की समझाईश भी दी गई।
संबंधित जिम्मेदारों को मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण अधिनियम 1965 के नियम 3 के तहत कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर 3 दिवस में संबंधितों से समक्ष में उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। समय अवधि में संतोषप्रद उत्तर प्राप्त न होने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही का लेख किया गया है।