*जनजातीय गौरव दिवस के राज्यस्तरीय कार्यक्रम में अनूपपुर के प्रतिभागियों ने किया उत्साह पूर्वक सहभागिता*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

जनजातीय गौरव दिवस के राज्यस्तरीय कार्यक्रम में अनूपपुर के प्रतिभागियों ने किया उत्साह पूर्वक सहभागिता
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर
जिला – अनूपपुर,(मध्य प्रदेश)
अनूपपुर/15 नवम्बर 2022/
भगवान बिरसा मुंडा जयंती पर (लालपुर) शहडोल में 15 नवंबर को आयोजित राज्य स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने मंगलवार को सुबह से ही गांव- गांव, नगर-नगर उत्सव का वातावरण रहा।
कलेक्टर सोनिया मीना, जिला पंचायत सीईओ अभय सिंह, अपर कलेक्टर सरोधन सिंह सहित सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, जनपद सीईओ, नगरीय निकायो के सीएमओ सहित खंड स्तरीय अधिकारी कार्यक्रम में प्रतिभागियों को भेजने में सुबह से ही सक्रिय रहे, कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जन-जन में उत्साह था। लालपुर (शहडोल) कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनजाति समुदाय सहित जिले वासियों ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों को कार्यक्रम स्थल पर भेजने के लिए कलेक्टर सोनिया मीना ने प्रातः कालीन समय से ही मॉनिटरिंग की और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।