*आरसीसीपीएल मैहर ने 33 बच्चों के लिये प्रदाय की 5.94 लाख रुपये की स्पॉन्सरशिप*
सतना जिला मध्यप्रदेश

*आरसीसीपीएल मैहर ने 33 बच्चों के लिये प्रदाय की 5.94 लाख रुपये की स्पॉन्सरशिप*
(पढ़िए जिला सतना ब्यूरो चीफ राजेश लोनी की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला सतना में 30 सितंबर 2022 को मध्यप्रदेश बाल प्रायोजन योजना अंतर्गत कोरोना काल में एकल या दोनो अभिभावकों को खोने वाले बच्चों की देखरेख एवं संरक्षण के लिये प्राइवेट स्पॉन्सरशिप योजना के तहत चिन्हित 33 जरुरतमंद बच्चों के लिये आरसीसीपीएल प्राइवेट लिमिटेड (एमपी बिरला ग्रुप) मैहर द्वारा प्रति बालक प्रति माह 2 हजार रुपये के मान से तीन माह की राशि 5 लाख 94 हजार रुपये का चेक कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा को सौंपा गया।
उल्लेखनीय है शासन द्वारा मध्यप्रदेश बाल प्रायोजन (स्पॉन्सरशिप) 2020 के तहत कोविड महामारी के दौरान जोखिमपूर्ण परिस्थिति में आने वाले बालकों के माता-पिता या संरक्षक को प्रति बच्चा प्रति माह 2 हजार रुपये देने का प्रावधान किया गया है।




