*जिला में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने विशेष कार्यपालिक दंडाधिकारियों की नियुक्ति/पढ़िए क्या है सच*
तहसील रघुराजनगर जिला सतना मध्य प्रदेश

*जिला में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने विशेष कार्यपालिक दंडाधिकारियों की नियुक्ति/पढ़िए क्या है सच*
(तहसील रघुराज नगर से संवाददाता पियुषा सिंह बघेल की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला सतना में 29 जून 2022/को जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने द्वितीय चरण में 1 जुलाई को मतदान संपन्न होने वाले 3 विकासखंडो में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं विधि-सम्यक रुप से चुनाव कराने प्रत्येक विकासखंड को तीन भागों में बांटकर उनमें एक-एक अनुविभागीय दंडाधिकारी और दो-दो नायब तहसीलदारों एवं पुलिस अधिकारी की विशेष ड्यूटी लगाई है। इस प्रकार मतदान वाले दिन प्रत्येक विकासखंड में 3 एसडीएम और 6 कार्यपालिक मजिस्ट्रेट अतिरिक्त रुप से कानून एवं व्यवस्था संभालेंगे।
मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के लिये तय कार्यक्रमानसार जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच और पंच पदों का द्वितीय चरण का मतदान 1 जुलाई 2022 को संपन्न होगा। इसमें सतना जिले के विकासखंड नागौद, अमरपाटन और रामनगर की ग्राम पंचायते शामिल हैं।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने विकासखंड नागौद, अमरपाटन और रामनगर की ग्राम पंचायतों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराने और कानून व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से प्रत्येक जनपद पंचायत के लिये विशेष कार्यपालिक दंडाधिकारियों को नियुक्ति की है। जिसमें एक अनुविभागीय दंडाधिकारी के साथ दो प्रभारी/नायब तहसीलदारों की तैनाती की गई है। नियुक्त किये गये सभी विशेष कार्यपालिक दंडाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि संबंधित पुलिस अधिकारियों के साथ सौंपे गये कार्यक्षेत्र के निर्वाचन की संपूर्ण कार्यवाही संपन्न करायेंगे। इसके साथ ही मतदान दिवस को मतगणना की समाप्ति उपरांत प्रभार क्षेत्र के मतदान दलों की रवानगी सुनिश्चित करने के पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी को अवगत कराने के बाद ही कार्य क्षेत्र छोंडेगे।
*जनपद पंचायत नागौद के लिये*
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी आदेशानुसार जनपद पंचायत नागौद में नागौद अंतर्गत आने वाले समस्त मतदान केन्द्रों के लिये विशेष कार्यपालिक दंडाधिकारी के रुप में अनुविभागीय दंडाधिकारी नागौद धीरेन्द्र सिंह की नियुक्ति की गई है। इसके साथ ही नायब तहसीलदार मझगवां नितिन झोंड़ और ना.तह. नागौद गणेश देशभ्रतार की ड्यूटी लगाई है।
इसी प्रकार जसो अंतर्गत आने वाले समस्त मतदान केन्द्रों के लिये अनुविभागीय दंडाधिकारी रघुराजगनर नीरज खरे के साथ नायब तहसीलदार मैहर अखिलेश शर्मा और प्रभारी तहसीलदार उचेहरा सविता यादव, सिंहपुर अंतर्गत आने वाले समस्त मतदान केन्द्रों के लिये संयुक्त कलेक्टर सुरेश जादव के साथ ना.तह. नागौद हिमांशु भलावी और ना.तह. प्रदीप तिवारी की ड्यूटी लगाई गई है।
*जनपद पंचायत अमरपाटन के लिये*
जारी आदेशानुसार जनपद पंचायत अमरपाटन के अमरपाटन अंतर्गत सम्मिलित समस्त मतदान केन्द्रों के लिये अनुविभागीय दंडाधिकारी अमरपाटन कमलेश कुमार पांडेय के साथ प्रभारी तहसीलदार अमरपाटन डॉ शैलेन्द्र बिहारी शर्मा और ना.तह. जैतवारा अजीत तिवारी की नियुक्ति विशेष कार्यपालिक दंडाधिकारी के रुप में की गई है। इसी प्रकार ताला अंतर्गत आने वाले समस्त मतदान केन्द्रों के लिये अनुविभागीय दंडाधिकारी रघुराजनगर सुरेश गुप्ता, ना.तह. रामपुर बघेलान अजयराज सिंह और ना.तह. अमरपाटन दीपक द्विवेदी तथा मौहारी कटरा अंतर्गत सम्मिलित मतदान केन्द्रों लिये अनुविभागीय दंडाधिकारी रामपुर बघेलान सुधीर बेक के साथ नायब तहसीलदार बिरसिंहपुर सुमित गुर्जर और ना.तह. रामपुर बघेलान अरुण कुमार यादव की ड्यूटी लगाई गई है।
*जनपद पंचायत रामनगर के लिये*
जनपद पंचायत रामनगर के रामनगर अंतर्गत सम्मिलित मतदान केन्द्रों के लिये अनुविभागीय दंडाधिकारी रामनगर राजेश मेहता, तहसीलदार रामनगर लच्छराम जांगड़े और ना.तह. चित्रकूट ऋषि नारायण सिंह, बड़वार अंतर्गत सम्मिलित मतदान केन्द्रों के लिये अनुविभागीय दंडाधिकारी मझगवां पीएस त्रिपाठी, ना.तह. रामपुर बघेलान हिमांशु शुक्ला और ना.तह. मैहर नागेन्द्र त्रिपाठी की ड्यूटी लगाई गई है। जबकि झिन्ना अंतर्गत आने समस्त मतदान केन्द्रों में शांतिपूर्ण मतदान कराने और कानून व्यवस्था बनाये रखने का दायित्व अनुविभागीय दंडाधिकारी उचेहरा सुधीर कुमार बेक, तहसीलदार मैहर मानवेन्द्र सिंह और ना.तह. कोटर आशुतोष मिश्रा को दिया गया है।