*जनसुनवाई में रोजगार/स्वरोजगार हेतु प्राप्त आवेदनों के निराकरण के संबंध में जिपं. सीईओ ने विभागों के प्रमुखों को दिए निर्देश*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

जनसुनवाई में रोजगार/स्वरोजगार हेतु प्राप्त आवेदनों के निराकरण के संबंध में जिपं. सीईओ ने विभागों के प्रमुखों को दिए निर्देश
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ)
अनूपपुर/27 अप्रैल 2022/
साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम में जिले के युवक-युवतियों द्वारा रोजगार एवं स्वरोजगार उपलब्ध कराने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किए जाते हैं। इस संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्षल पंचोली ने समस्त विभागों के प्रमुखों को निर्देशित किया है कि अपने विभाग में रोजगार/स्वरोजगार संबंधी योजनायें संचालित होने की दशा में प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण करना सुनिश्चित करें, ताकि आवेदकों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके तथा शासन की मंशानुरूप युवाओं को रोजगार/स्वरोजगार प्राप्त हो सके। उन्होंने संबंधितों को उक्त निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने तथा सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया के अग्रणी जिला प्रबंधक को विभागों से प्राप्त स्वरोजगार आवेदनों का संबंधित बैंक शाखाओं से समन्वय कर निराकरण कराने के निर्देश दिए हैं।