*जिले में पढ़ना लिखना अभियान के तहत नवसाक्षर परीक्षा सम्पन्न*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

जिले में पढ़ना लिखना अभियान के तहत नवसाक्षर परीक्षा सम्पन्न
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर
शहडोल/27 मार्च 2022/
वंदना वैद्य के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी ने जानकारी दी है कि 26 मार्च 2022 को शहडोल जिले में पढ़ना लिखना अभियान के तहत नवसाक्षर परीक्षा आयोजित की गई थी। नवसाक्षर परीक्षा हेतु 5 विकास खण्डों के माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालय व वार्डो में लगभग 190 परीक्षा केन्द्र बनाये गये थे।
उन्होंने बताया कि विकासखंड सोहागपुर के अन्तर्गत ग्राम कंचनपुर मा.वि. परीक्षा केन्द्र नवसाक्षर संख्या 83 में से 48 नवसाक्षर उपस्थित पाये गये, ग्राम चिट्ठहला के परीक्षा केन्द्र के मा.वि. में दर्ज संख्या 80 थे, याम धनपुरा परीक्षा केन्द्र के मा.वि. में दर्ज संख्या 45 नवसाक्षर में से 34 महिला 11 पुरुष उपस्थित रहे। इसी प्रकार जिले के अन्य विकासखंडों में भी पढ़ना लिखना अभियान के तहत नवसाक्षर परीक्षा आयोजित की गई।