*अपडेट खबर कार पेड़ से टकराई 3 लोगों की घटनास्थल पर मौत 2 घायल, कार के हुए 2 टुकड़े*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

अपडेट खबर कार पेड़ से टकराई 3 लोगों की घटनास्थल पर मौत 2 घायल, कार के हुए 2 टुकड़े
रिपोर्टर – संभागीय ब्यूरो चीफ
अनूपपुर/पुष्पराजगढ़
अनूपपुर जिले के राजेन्द्रग्राम थानांतर्गत के आगे शिवरी चंदास करौंदी तिराहा के पास दिन रविवार को सुबह लगभग 9.30 बजे कुत्ते को बचाने के चक्कर में टाटा अल्ट्रोज़ कार टकराने से बड़ी दुर्घटना हुई है कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि कार के 2 टुकड़े हो गए हैं टाटा एल्ट्रोज गाड़ी में सवार थे 5 लोग मौके पर 3 लोगो की हुई मौत 2 लड़की 1 लड़के की मौत 2 लोगो की हालत गंभीर है
जिन्हें जिला अस्पताल अनूपपुर में भेजकर भर्ती कराया गया है वार्ड़ न. 9 बिहारी कॉलोनी अनूपपुर में निवासरत बिहारी शर्मा परिवार जो पहले जिला अस्पताल में ड्रेसर के पद पर पदस्थ थे अब सेवानिवृत्त हो चुके वो नई कार खरीदे थे उनका पुत्र सौरभ शर्मा नई कार की पूजा कराने अमरकंटक जा रहे थे। उस कार में 5 लोग मौजूद थे जिन 3 लोग की मृत्यु हो चुकी है वर्षा श्रीवास्तव 19 वर्ष पिता दिनेश श्रीवास्तव निवासी ग्राम मौहरी अनूपपुर, मनु सिंह 24 वर्ष निवासी कोतमा एवं सुबोध श्रीवास्तव 24 वर्ष पिता जमुना श्रीवास्तव निवासी शहडोल की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी जबकि कार का एयर बैग खुल जाने के कारण सौरभ शर्मा 22 वर्ष पिता बिहारी लाल शर्मा वार्ड़ न. 9 अनूपपुर, दिव्यांशु श्रीवास्तव 22 वर्ष पिता रामप्रकाश श्रीवास्तव चेतनानगर अनूपपुर गंभीर रूप से घायल है। घटना पुलिस को सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुँच घायलों को अस्पताल भिजवाया।