Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदेशसतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*रोजगार की आवश्यकता वाले ग्रामों में प्राथमिकता के साथ कलेक्टर कार्य कराना प्रारंभ करें – कमिश्नर*

शहडोल जिला मध्य प्रदेश

रोजगार की आवश्यकता वाले ग्रामों में प्राथमिकता के साथ कलेक्टर कार्य कराना प्रारंभ करें – कमिश्नर

रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ

शहडोल/12 मार्च 2022/

जिन गांव में रोजगार की आवश्यकता है वहां पर प्राथमिकता के साथ पेयजल सहित अन्य रोजगारोन्मुखी विकास कार्य प्रारंभ कराएं जिससे जिले के लोग रोजगार हेतु अन्यत्र न जाए और उन्हें गांव में ही रोजगार मिल सकें। इसी तरह मिलावटखोरों के विरूद्व संभाग में की जा रही कार्यवाहियों को गति दे जिससे कालाबाजारी रोकी जा सकें। राजस्व अधिकारी संभाग में शासन के नियमों, कानूनों और राज्य की प्राथमिकता वाली नीतियों को दृष्टिगत रखते हुए कार्य करें साथ ही ऐसा प्रयास करें कि राजस्व की आय में अधिकाधिक वृद्धि हो। उक्त निर्देश कमिश्नर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित संभागीय अधिकारियों की बैठक में कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने दिए। बैठक में जिला बदर के प्रकरणों, अतिक्रमण हटाने के कार्यों, खनन माफियाओं के विरूद्व कार्यवाहियां तथा अवैध रेत परिवहन की समीक्षा की गई। साथ ही मुआवजें की राशि वितरण में सावधानियों के साथ मुआवजा वितरण के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि मुआवजा की अधिक राशि प्राप्त करने वाले हितग्राहियों को चिटफंड कम्पनियों सहित अन्य निजी निवेशकों से सतर्क रहने की समझाइश भी दें ताकि वे ठगी के शिकार न हो सकें। बैठक में लोक सेवा प्रदाय गांरटी, सीएम हेल्पलाइन पीएम आवास, जल प्रदाय, प्रधानमंत्री सड़क योजना सहित अन्य विभागों के कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डी.सी. सागर ने कहा कि आपराधिक प्रकरणों को संज्ञान में लेकर पुलिस के अधिकारी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। इसी के साथ ही कलेक्टर द्वारा आयोजित समय-सीमा की बैठक में सहभागिता निभाकर अपने विभाग से संबंधित प्रकरणों में कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि राजस्व साहित अन्य विभागीय आपराधिक प्रकरणों में पुलिस की धाराओं का भी समावेश कराया जाए जिससे आपराधियों के विरूद्ध सख्त और कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित हो सकें तथा संभाग में आपराधिक प्रकरणों की संख्या में कमी लाई जा सकें। बैठक में मुख्य वन संरक्षक पी.के. वर्मा ने जानकारी दी कि वनाधिकार के पटटाधारी व्यक्ति उन भूमियों में मेढ बंधान, वृक्षारोपण, जल संरचनाओं का कार्य कर सकते है परंन्तु किसी भी तरह के पक्के निर्माण कार्य नही कर सकते।

बैठक में राजस्व एवं वन की विवादित भूमि की जानकारी दोंनो विभाग के अधिकारी मिलकर साझा करें और अभिलेखों के अनुसार उनका समाधान निकालकर प्रकरणों का समाधान करें। संभाग में वन एवं राजस्व भूमि के अनेकों प्रकरण लंबित है जिनका शीघ्र समाधान करने की सतत पहल के निर्देश कमिश्नर ने दिए है। उन्होंने कहा है कि गर्मी के मौसम में बिजली एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की अतिआवश्यकता होती है इन विभागों के अधिकारी पूर्व से सचेत होकर समस्याओं के निराकरण हेतु सजग रहें। उन्होंने कहा कि 21 मार्च से स्वस्थ्य बालक-बालिका र्स्पधा महिला बाल विकास विभाग द्वारा कराई जाएगी जिसकी तैयारियां सभी कलेक्टर अपने जिलों में कराना सुनिश्चित करें। कमिश्नर ने कहा कि जल संरक्षण संवर्धन एवं जल स्त्रोतों की साफ-सफाई के कार्य को गति दें तथा ऊर्जा विभाग ऑगनवाड़ियों में नल कनेक्षन एवं विद्युत कनेक्षन तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग पेयजल की जानकारियां उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। कमिश्नर ने कहा है कि निःशुल्क राशन वितरण एवं राशन वितरण केन्द्रों से राशन प्रदाय योजना में गड़बडी करने वालों को बक्षा नही जाएगां उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाए तथा खाद्यान्न वितरण केन्द्रों की सतत मॉनिटरिंग भी की जाए।बैठक में कलेक्टर शहडोल वंदना वैद्य, कलेक्टर उमरिया संजीव श्रीवास्तव, कलेक्टर अनूपपुर सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक शहडोल अवधेश कुमार गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक उमरिया प्रमोद सिन्हा, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल, संयुक्त आयुक्त विकास मगन सिंह कनेश, उत्तर एवं दक्षिण वन मंडलाधिकारी, उपायुक्त राजस्व मनीशा पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button