*ग्रामीणों ने वृक्षारोपण कर बंजर भूमि में बिखेरी हरियाली*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

सफलता की कहानी
ग्रामीणों ने वृक्षारोपण कर बंजर भूमि में बिखेरी हरियाली
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ
शहडोल/09 फरवरी 2022/
कुछ कर गुजरने की तमन्ना हो तो सामूहिक सहभागिता एवं दृढ़ आत्म विश्वास से कोई भी कार्य असंभव नही होता। पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिए शहडोल जिले के जनपद पंचायत ब्यौहारी की ग्राम पंचायत रसपुर के सरपंच, रोजगार सहायक रामानंद पटेल ने ग्रामवासियों से रेल्वे की पड़ी बंजर भूमि में वृक्षारोपण करने के संबंध में चर्चा कर उन्हें इस कार्य में सामूहिक, सहयोग एवं सहभागिता के लिए तैयार किया और ग्राम पंचायत से प्रस्ताव पारित कर शासन की मनरेगा योजना के अन्तर्गत रेल्वे की बंजर भूमि में वृक्षारोपण कर बंजर भूमि में हरियाली बिखेर कर प्राकृतिक संतुलन एवं पर्यावरण संवर्धन में ऐसा कार्य किया जिसे सभी को अनुशरण करना चाहिए। आज के युग में प्रदूषण मुक्त पर्यावरण के लिए वृक्षारोपण करना अत्यंत आवश्यक है। साथ ही पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन का प्रयास हर स्तर किया जाना चाहिए।
जिससे सभी स्वच्छ वातावरण में प्रदूषणमुक्त सांस ले सकें। ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक पटेल ने बताया कि वृक्षारोपण के पश्चात् पर्यावरण विषय विशेषज्ञो तथा वरिष्ठ एवं तकनीकी अधिकारियों के मार्ग दर्शन से मनरेगा पौधरक्षकों (श्रमवीरो) एवं ग्रामीणों ने 03 साल तक लगातार बिना थके, बिना रुके, जी तोड़ मेहनत की और ग्राम रसपुर (झरौसी) रेल्वे की बंजर भूमि को हरा भरा बना दिया है। महज तीन साल की अवधि में रोपित किये गये सभी पौधे आज कम से कम 10 से 12 फिट के हरे भरे पेड़ हो चुके है।
पूरे क्षेत्र में फैली सघन हरियाली और उनके मध्य उमडती रंग-बिरंगी तितलिया व विभिन्न प्रजातियों के पंक्षियों के कोलाहल से वृक्षारोपण एवं हरियाली और भी दर्शनीय हो गई है। इस वृक्षारोपण से ग्राम पंचायत रसपुर को लगभग 2 साल के अन्दर अमरूद एवं आवला के पौधो से लगभग 4 से 6 लाख रुपये की आय होना संभावित है।