*रामनगर ब्लॉक के कई खरीदी केंद्रों में समिति प्रबंधकों की चल रही है घोर लापरवाही प्रशासन भी नहीं कर रहा कोई कार्यवाही*
तहसील रामनगर जिला सतना मध्य प्रदेश

*रामनगर ब्लॉक के कई खरीदी केंद्रों में समिति प्रबंधकों की चल रही है घोर लापरवाही प्रशासन भी नहीं कर रहा कोई कार्यवाही*
(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश सतना जिला रामनगर ब्लाक के कई खरीदी केंद्रों में धान की चल रही है काम ज्यादा तौलाई क्योंकि खरीदी केंद्र क्रमांक 2 हर्रई प्रभारी संजय पटेल खरीदी कर रहे हैं देखरेख जिसमें ऑपरेटर विशाल गौतम उर्फ भोले के सुपुर्द खरीदी केंद्र चल रही है पत्रकार के द्वारा किसानों से जानकारी लेने पर यह बताया गया कि 38 किलो 200 ग्राम की धान की भर्ती कराई जा रही है वही कुछ किसानों का कहना है कि जब हम लोगों के द्वारा कहा जाता है कि 40 से 41 किलो के बीच हर खरीदी केंद्रों में भर्ती होती है आप क्यों नहीं ले रहे हैं जब पत्रकार के द्वारा पूछा गया कि ऐसा क्यों तब उनके द्वारा यह बताया गया कि जो बोरी बार दाने हैं
वह छोटे बताए जा रहे हैं जब उन्हें बोरों में पत्रकार के द्वारा उस बोरे में भरवाया गया तो 45 किलो तक उस बोरे में धान भर गई तो क्या 40 किलो 700 ग्राम बोरों में धान नहीं आएगा जब धान के बारे में ऑपरेटर विशाल गौतम से चर्चा किया गया तो पत्रकार को अभद्रता के साथ बात कहने लगे और बोलने लगे कि आप यहां से निकल जाओ जिसकी शिकायत रामनगर एसडीएम एवं तहसीलदार को दूरभाष के माध्यम से दिया गया था उनके द्वारा यह आश्वासन दिया गया था मैं जांच कर कार्यवाही करूंगा लेकिन आज दिनांक तक रामनगर अधिकारी भ्रष्टाचार ऑपरेटर के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं की गई ऐसा क्यों क्या इनको भी ऐसी धमकी पत्रकार को धमकी दिया जाता है विशाल गौतम के द्वारा सबसे बड़ी बात तो यह है कि 41 किलो की भर्ती शासन के नियम में
नहीं है और दूसरी बात यह है कि 38 किलो 200 ग्राम किस के आदेश पर ऑपरेटर विशाल गौतम भरवा रहा है जब पत्रकार के पूछने पर विशाल गौतम तिल मिलाने लगा जब पत्रकार उसकी पोल खोलने का प्रयास किए वह अभद्रता के साथ पेश हुआ सबसे बड़ी बात यह किसान स्वयं धान की पलटी करते हैं वजन करते हैं और चट्टे भी लगाते हैं
उसका भी पैसा किसानों को दिया जाता है क्या यही मध्यप्रदेश शासन भाजपा कार्यकाल में किसानों का इसी तरह शोषण होता रहेगा और तो और जो संजय पटेल प्रभारी हैं उनका तो सीधे कहना है कि मैं राज्यमंत्री का आदमी हूं मैं जो चाहूंगा वही करूंगा ऐसा लोगों के माध्यम से यह भी बात सामने आई क्या राज्यमंत्री इसी तरह किसानों का शोषण कराएंगे यदि नहीं तो इसकी तत्काल जांच होनी चाहिए और ऐसे भ्रष्टाचार ऑपरेटर को बाहर करना चाहिए और इसके ऊपर कार्यवाही होनी चाहिए
क्योंकि जिस जिस केंद्रों में यह आपरेटर का पद संभालता है उसी खरीदी केंद्र में किसानों का शोषण होता है और शासन के नियम के अनुसार कार्य नहीं कराया जाता वह गुंडागर्दी के दम पर अपने ही नियम के अनुसार किसानों से कार्य कर आता है अब देखना यह है कि ऐसे लापरवाह ऑपरेटर विशाल गौतम के ऊपर क्या कार्यवाही होती है जो कि इसकी वीडियो मेरे पास मौजूद है यदि इस खबर का असर अधिकारियों पर नहीं हुई तो खबर आगे भी चलती रहेगी
सरकार के नियम अनुसार हर्रई खरीदी केंद्र क्रमांक 2 में नहीं लिया जाता है किसानों का धान
राजधानी एक्सप्रेस मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की खबर 🖋️🖋️🖋️🖋️🖋️🖋️🖋️
खबर सच्चाई की है सच्चाई में कोई समझौता नहीं