*भदनपुर घाटी में हुआ भीषण सड़क हादसा हादसे में ट्रक चालक की हुई मौके पर ही मौत कलिंजर की बची जान*
तहसील मैहर जिला सतना मध्य प्रदेश

*भदनपुर घाटी में हुआ भीषण सड़क हादसा हादसे में ट्रक चालक की हुई मौके पर ही मौत कलिंजर की बची जान*
मध्य प्रदेश सतना जिला तहसील मैहर के अंतर्गत भदनपुर घाटी में हुआ सड़क हादसा हादसे में ट्रक चालक की मौत कलिंजर की बची जान
बता दें कि राखड़ से लदा हुआ ट्रेलर वाहन मैहर की ओर जा रहा था तभी घाटी ना चढ़ पाने के कारण पिछल गया और पलट गया।
और जिसमें ट्रक ड्राइवर की मौके पर हो गई मौत कंडक्टर बच गए।
मौके पर नजदीकी बदेरा थाना स्टाफ सहित डायल हंड्रेड पहुंची हैं।
बिना क्रेन की मदद से ट्रक को बाहर नहीं निकाला जा सकता ट्रक बाहर निकलेगा तभी बॉडी को निकालना संभव होगा।
वहां खड़े लोगों का कहना है कि TBCLकंपनी के द्वारा साइड में रेलिंग ना लगवाने के कारण हुआ भीषण हादसा ।
आज शायद सड़क के किनारे साइड में रेलिंग लगी होती तो यह घटना नहीं घटती।
वैसे भी भदनपुर घाटी की हालत इतनी बदतर है कि देखने से ही पता चल जाएगा।
हर बार TBCL कंपनी का खामियाजा भुगत हादसे का शिकार हो रहे लोग।
प्रशासन जागता तब है जब हादसा होता है फिर ठंडा पड़ जाता है आखिरकार क्या वजह है कि पूर्ण रूप से इस कंपनी के द्वारा सड़क निर्माण कार्य करवाने में प्रशासन असमर्थ है।
(पढ़िए रीवा संभाग से ब्यूरो चीफ पवन गुप्ता की रिपोर्ट)