*निर्वाचन में पारदर्शिता एवं निष्पक्षता से पालन सुनिश्चित करें अधिकारी एवं कर्मचारी – अपर कलेक्टर*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के मद्देनजर अधिकारियों की बैठक संपन्न
कोरोना प्रोटोकाल एवं आचार संहिता का पालन सभी अधिकारी सुनिश्चित करें – कलेक्टर
निर्वाचन में पारदर्शिता एवं निष्पक्षता से पालन सुनिश्चित करें अधिकारी एवं कर्मचारी – अपर कलेक्टर
रिपोर्टर :- संभागीय ब्यूरो चीफ
शहडोल/5 दिसंबर 2021/
दिन रविवार को कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना वैद्य ने जिले के सभी कार्यालय प्रमुखों के साथ-साथ अनुभाग एवं जनपद पंचायत स्तर के अधिकारियों की बैठक लेते हुए कहा कि त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन हेतु आचार संहिता 4 दिसंबर 2021 से लागू की गई है
, आचार संहिता में वर्णित दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए साथ ही कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए कोरोना अनुकूल व्यवहार, मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग तथा सैनिटाइजर का उपयोग निर्वाचन नामावली भरते समय कार्यालय में अनिवार्य रूप से किया जाए साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि निर्वाचन नामावली भरते समय अनावश्यक भीड़ भाड़ ना हो।
बैठक में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अर्पित वर्मा ने बताया कि जिले में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के अंतर्गत शहडोल जिले में तृतीय चरण 16 फरवरी 2022 को जनपद पंचायत सोहागपुर के 77 ग्राम पंचायतों में, जनपद पंचायत गोहपारू के 58 ग्राम पंचायतों, जनपद पंचायत बुढार के 101 ग्राम पंचायतों, जनपद पंचायत जयसिंहनगर के 87 ग्राम पंचायतों एवं जनपद पंचायत ब्यौहारी के 67 ग्राम पंचायतों में इसी प्रकार कुल 390 ग्राम पंचायतों में त्रि-स्तरीय आम निर्वाचन होगा।
अपर कलेक्टर ने कहा कि नाम निर्देशन की सामग्री आज ही वितरित की जाए साथ ही सभी तहसीलदार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत यह सुनिश्चित करेंगे कि ऑनलाइन एवं ऑफलाइन निर्धारित समयावधि में नामावली भरे जाएं। उन्होंने कहा कि तहसीलदार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अपने अधीनस्थ क्षेत्रों का भ्रमण कर सभी स्तर पर व्यवस्थाओं का जायजा ले लें तथा ऑनलाइन निर्देशन नामावली भरने के लिए ब्लॉक स्तरीय एजीएम से कार्य लिया जाए और जहां एजीएम नहीं है वहां कंप्यूटर कार्य में पारंगत व्यक्ति से कार्य लिया जाए। अपर कलेक्टर ने कहा कि निर्वाचन कार्य में कोई त्रुटि एवं लापरवाही न हो यह सुनिश्चित किया जाए, डाटाबेस अपडेट कर लिया जाए, जिला स्तर पर त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन का प्रशिक्षण एक बार दिया जा चुका है और पुनः प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि निर्वाचन से जुड़े अधिकारी एवं कर्मचारी पारंगत हो जाएं।
अपर कलेक्टर ने कहा कि ग्राम पंचायतों में आचार संहिता का कड़ाई से पालन किया जाए, कोई नए समारोह न कोई नए कार्य हो, निर्वाचन समाप्त होने तक कोई भी अनुज्ञप्ति जारी न हो, नियुक्ति व स्थानांतरण भी न किया जाए। उन्होंने कहा कि ग्राम स्तरीय लोक कल्याण शिविर अब नहीं होंगे जो कार्य पूर्व से ही ग्राम पंचायतों में चल रहे हैं वही कार्य किए जाएं व नए कार्याें की स्वीकृत न दी जाए।अपर कलेक्टर ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन में सभी अधिकारी एवं कर्मचारी निष्पक्षता एवं आचार संहिता के निर्देशों का कड़ाई से पालन करें।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मेहताब सिंह, संयुक्त कलेक्टर दिलीप पांडे, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नरेंद्र सिंह धुर्वे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एम.एस. सागर, कार्यपालन यंत्री पीएचपी ए.बी. निगम, कार्यपालन यंत्री डब्ल्यू आर श्रीपति खरे, डीपीसी डॉ. मदन त्रिपाठी, तहसीलदार सोहागपुर लवकुश प्रसाद शुक्ला, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ब्यौहारी प्रेरणा सिंह, सोहागपुर ममता मिश्रा, गोहपारू दिव्या त्रिपाठी, पंचायत इंस्पेक्टर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थें।