*अपर कलेक्टर ने ग्राम पिनौरा के विभिन्न वार्डो में चल रहे टीकाकरण कार्य का लिया जायजा*
उमारिया जिला मध्य प्रदेश

जिला जनसंपर्क कार्यालय उमरिया
समाचार
अपर कलेक्टर ने ग्राम पिनौरा के विभिन्न वार्डो में चल रहे टीकाकरण कार्य का लिया जायजा
75 के लक्ष्य के विरूद्ध 40 लोगों ने लगवाया टीका
फोटो 1 2
उमरिया 1 दिसंबर – अपर कलेक्टर अशोक ओहरी ग्राम पिनौरा में विभिन्न वार्डों में चल रहे टीकाकरण कार्य का निरीक्षण किया ।
कोलान मोहल्ले में 10 लोगों द्वारा टीकाकरण नहीं कराया जा रहा था जिन्हें समझाइश देकर उन्हें टीकाकरण करवाया गया । अंजू कोल द्वारा समझाईश के बाद भी टीका नहीं लगवाया जिसकी सूचना थाना नौरोजाबाद को दी गई । इसी तरह सोनी मोहल्ले में 8 लोगों को समझाईश के बाद टीका लगवाया गया ।
नीलकमल चतुर्वेदी द्वारा 2 दिन के बाद टीकाकरण कराने की बात कही गई ग्राम पिनौरा में 75 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया था जिसके विरुद्ध 40 लोगों का टीकाकरण डोर टू डोर संपर्क कर किया गया।
क्र025
(*उमारिया जिला से ब्यूरो चीफ किशन विश्वकर्मा की रिपोर्ट*)