*जुआरियों पर कार्यवाही जारी 4 आरोपियों सहित फड़ से 3500 रुपये हुए जप्त*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

जुआरियों पर कार्यवाही जारी 4 आरोपियों सहित फड़ से 3500 रुपये हुए जप्त
रिपोर्टर :- संभागीय ब्यूरो चीफ
अनूपपुर/ आज जहाँ छठ पर्व को लेकर सभी वर्ग के लोग खुशियां मना रहे लेकिन कुछ लोग 52 पत्तों से अपनी किस्मत आजमाने में लगे हुए थे जिनको चचाई पुलिस द्वारा बुधवार की शाम को अमलाई से धर दबोचा गया।
मुखबिर की सूचना पर चचाई थाना प्रभारी बी एन प्रजापति द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर उक्त स्थान पर घेराबन्दी कर अमलाई में गौतम कोल पिता स्वर्गीय शोभनाथ कोल उम्र 30 वर्ष निवासी बसंतपुर दफाई राजकुमार प्रजापति पिता रामसेवक प्रजापति उम्र 32 वर्ष निवासी बसंतपुर दफाई राजन मौर्य पिता स्वर्गीय लक्ष्मी प्रसाद मौर्य निवासी बसंतपुर दफाई रवि उर्फ नर्वदेश्वर पिता रामजी चौहान निवासी अमलाई दुर्गा मंदिर के पास सभी आरोपियों को ताश के पत्तों से रुपए की हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते पाए जाने व फंड से 3500 रुपये तथा ताश के 52 पत्ते के साथ जप्त किया गया व सभी आरोपियों पर 13 जुआ एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बी एन प्रजापति, उपनिरीक्षक महिपाल प्रजापति, उपनिरीक्षक बालेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक विजय सिंह ,प्रधान आरक्षक बिनय त्रिपाठी आरक्षक अब्दुल कलीम चालक अरविन्द परमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।