*पूरे गाँव का एक ही बनता है गोवर्धन, सामाजिक समरसता का सबसे बड़ा उदाहरण गाँव मेंहमदपुरा*
धौलपुर जिला राजस्थान

पूरे गाँव का एक ही बनता है गोवर्धन, सामाजिक समरसता का सबसे बड़ा उदाहरण गाँव मेंहमदपुरा।
धौलपुर ( धर्मेन्द्र बिधौलिया )5 नवम्बर।
जिले धौलपुर की पंचायत समिति राजाखेड़ा के अंतर्गत आने वाले गांव मेंहमदपुरा में सामाजिक समरसता का सबसे बड़ा उदाहरण देखने को मिलता है
गांव के ही निवासी स्वच्छता प्रभारी एवं राज्य संदर्भ व्यक्ति प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया दीपावली के दूसरे दिन बाद गोवर्धन पूजा होती है और यहां पूरे गांव का एक ही गोवर्धन बनता है गांव की महिलाएं व बेटियां अपने पशुओं का गोबर चार-पांच दिन पहले से डालती है और सभी गीत गा गा कर गोवर्धन बनाती हैं और सभी गांव के पुरुष दीपावली के दूसरे दिन बाद उसकी विधि विधान से पूजा करते हैं
खासियत यह है कि पूरे गांव में सभी जाति और संप्रदाय का एक ही गोवर्धन बनता है। गाँव के सभी बुजुर्ग युवा बच्चे इस में भाग लेते हैं साथ ही जो बाहर नौकरी या कार्य करते हैं वह भी गोवर्धन पूजा को आवश्यक रूप से उपस्थित होते हैं। एवं उत्साह पूर्वक गोवर्धन महाराज की पूजा हल्दी चावल खील से पूजा कर पूरे गांव की सुख समृद्धि की कामना करते हैं।
यह प्राचीन परंपरा इस गांव में शुरू से ही चली आ रही है और नई पीढ़ी भी इसका सतत अनुसरण कर रही है । गाँव की एक खासियत और है कि गाँव के सभी ग्रामीण जन अपने अपने घर के सामने सड़क और नालियों की सफाई खुद करते हैं और स्वच्छता का को अपने जीवन में आत्मसात करते हैं। इस अवसर पर सभी ग्रामीण जनों ने उत्साह पूर्वक गोवर्धन पूजा में भाग लिया।