Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहिलामेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*प्रभारी मंत्री ने दीप प्रज्वलन कर किया कार्यक्रम का शुभांरभ*

शहडोल जिला मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश के 66वें स्थापना दिवस पर मानस भवन में कार्यक्रम सम्पन्न

प्रभारी मंत्री ने दीप प्रज्वलन कर किया कार्यक्रम का शुभांरभ

रिपोर्टर :- संभागीय ब्यूरो चीफ चन्द्रभान सिंह राठौर

शहडोल/1 नवंबर 2021/

मध्यप्रदेश के 66वें स्थापना दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय के मानस भवन में रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम मेें जिले के प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर एवं समक्ष में दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

तत्पश्चात् प्रभारी मंत्री ने कन्या पूजन किया। इस मौके पर विधायक जैतपुर मनीषा सिंह, कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा, एडीजी डी.सी. सागर, कलेक्टर वंदना वैद्य, पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी, नगरपालिका अध्यक्ष उर्मिला कटारे, अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मेहताब सिंह, संयुक्त कलेक्टर दिलीप पाण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर नरेन्द्र सिंह धुर्वे, समाजसेवी कमलप्रताप सिंह, नरेन्द्र दुबे सहित अन्य जनप्रतिनिधि पत्रकारगण एवं काफी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


प्रभारी मंत्री पटेल ने मध्यप्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम को सम्बोंधित करते हुए कहा कि, मध्यप्रदेश निरंतर विकास की ओर अग्रसर हो और प्रदेश सहित जिलेवासी स्वस्थ्य और सुदृढ़ प्रदेश बनाने में अपनी भूमिका का निर्वहन करें यहीं सभी से अपेक्षा है। उन्होंने उपस्थित जन समुदाय एवं जिलेवासियों केा मध्यप्रदेश स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार विकास के पथ पर निरंतर अग्रसर है और जनकल्याणकारी योजनाओं तथा विकास के कार्याें को अमलीजामा पहनाने मेें कोई कोरकसर नही छोड़ेगी।

प्रदेश सरकार विकास के लिए कृत्य संकल्पित होकर जनहितैषी कार्य कर रही है।
मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश गान की आकर्षक प्रस्तुति के साथ हरिदास संगीत महाविद्यालय द्वारा भजन, विवेक पब्लिक स्कूल द्वारा नाटिका का मंचन, ज्ञानोदय विद्यालय, शासकीय कन्या विद्यालय सोहागपुर, शासकीय ज्ञानोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विचारपुर सहित अन्य विद्यालयों द्वारा आकर्षक नृत्य एवं देश भक्ति से ओत-प्रोत गीतों की आकर्षक प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर आकर्षक प्रस्तुतियों के सहभागियों को प्रभारी मंत्री द्वारा स्मृति चिन्ह देकर पुरूस्कृत किया गया।

कार्यक्रम के पश्चात् भोपाल द्वारा प्रसारित स्थापना दिवस के लाइव कार्यक्रम को भी उपस्थित लोगों, जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने देखा एवं सुना। कार्यक्रम का संचालन जन अभियान परिषद के समन्वयक विवेक पाण्डेय एवं अरूणिमा सिंह द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button