*अष्टमी पर भंडारा, नवमी को मां काली का चलसमारोह, पंडालों मंदिरों में किया गया हवन पूजन*
पुष्पराजगढ़ अनूपपुर जिला मध्य प्रदेश

पुष्पराजगढ़ में रही नवरात्रि कि धूम,हर्षोल्लास से मनाया गया पर्व
अष्टमी पर भंडारा, नवमी को मां काली का चलसमारोह,
पंडालों मंदिरों में किया गया हवन पूजन
चंद्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ की रिर्पोट
राजेन्द्रग्राम/ मेकांचल क्षेत्र के मुख्यालय राजेंद्रग्राम में नवयुवक प्रकोष्ठ उत्सव समिति राजेंद्रग्राम द्वारा नवरात्र पर्व के सातवें दिन माता महाकाली जी की स्थापना राजेंद्रग्राम के बस स्टैंड यात्री प्रतीक्षालय में बड़े ही धूमधाम से उत्साह के साथ विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर स्थापना की गई
मां काली की दिन में स्थापना पूजा के साथ साथ रात्रि कालीन पूजा भी की गई अष्टमी को पूजा अर्चना के साथ-साथ कन्याओं को भोजन कराया गया तथा हवन पूजा की गई जो सायं 8:00 बजे तक चली । नवमी को पूजा अर्चना विधि विधान से की गई वहीं मंदिरों और पंडालों में सिद्धिदात्री माता जी की पूजा हवन कर भंडारा किया गया।
मां काली जी की निकाली गई भब्य शोभा यात्रा
नवरात्र के नौवें दिन नवयुवक प्रकोष्ठ उत्सव समिति राजेंद्र ग्राम के द्वारा माता काली की शोभायात्रा धूमधाम से उत्साह के साथ निकाली गई ।माता की चल शोभायात्रा गायत्री मंदिर से मुख्य बाजार होते हुए दुर्गा मंदिर तक निकाली गई जिसमें बैंड बाजे के साथ आतिशबाजी की गई जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु माता जी के चल समारोह में सम्मिलित रहे नवमी को सायं 6:00 बजे काली माता जी का विसर्जन जोहिला नदी के तट पर स्थित निर्धारित कुंड में किया गया।
रावण की पुतला जलाकर धर्म पर बुराई की हार
नवयुवक दुर्गा उत्सव समिति राजेंद्रग्राम द्वारा दुर्गा पंडाल के पास गाइडलाइन का पालन करते हुए रावण दहन का कार्यक्रम किया जाना सुनिश्चित किया गया है जिसकी तैयारियां समिति द्वारा की जा रही है।