Breaking Newsअन्य राज्यअपराधआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़छुपा रुस्तमजबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहिलायुवाराजनीतिराजनीतीराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*विधायकों ने लिए आवेदन,सभी पदों पर काँग्रेस की जीतने का किया दावा।*

जिला धौलपुर राजस्थान

विधायकों ने लिए आवेदन,सभी पदों पर काँग्रेस की जीत का किया दावा।

(राजस्थानी स्टेट हेड धर्मेन्द्र बिधौलिया धौलपुर)

जिले में जिला परिषद एवं पंचायत समिति चुनाव की तिथि घोषित होते ही राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है।

काँग्रेस ने संभावित उम्मीदवारों से आवेदन लेना शुरू कर दिया है।

इसी के चलते
बसेड़ी विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा एवं बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा कल बसेड़ी पहुंचे। जहाँ उन्होंने चुनाव लड़ने के इच्छुक कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं से आवेदन लिये।

इस मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बसेड़ी विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा ने कहा कि चुनावों में जिताऊ एवं टिकाऊ प्रत्याशी को टिकट दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जिले में सभी पंचायत समितियों और जिला प्रमुख के पद पर काँग्रेस जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा जिस व्यक्ति को टिकट मिल जाए उसका
सभी कार्यकर्ता समर्थन करें और उसे जिता कर लाएं।
इस मौके पर पूर्व संसदीय सचिव एवं वर्तमान में बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने कहा वर्तमान में सरकार कांग्रेस की है

और आपके सब काम हों इसके लिए आपको मेहनत करके सभी प्रत्याशियों को जिताना है। उन्होंने दावा किया कि जिले की सभी पंचायत समितियों एवं जिला परिषद पर काँग्रेस ही काबिज़ होगी।

वर्तमान राजनीति में चल रही दलबदल की नीति पर कटाक्ष करते कहा कि कोई भी राजनैतिक दल समुद्र की तरह होता है उसमें से किसी के आने जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता।

नेता एक पार्टी से दूसरी पार्टी में जाते रहते हैं लेकिन पार्टी सर्वोच्च होती है। उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं से कांग्रेस के सीटों पर जिताने की अपील की।

अपनी बैबाक शैली के लिए जाने विधायक मलिंगा ने टिकट चाहने वाले उम्मीदवारों से कहा कि सभी कार्यकर्ता इस बात का विशेष ध्यान रखें कि कांग्रेस के सिंबल पर चुनाव जीतने के बाद वह कांग्रेस के प्रति वफादार रहें।

मौकापरस्त लोग पार्टी से टिकट की चाह नहीं रखें। मौकापरस्त लोगों से कैसे निपटना है यह उन्हें बखूबी आता है।

इस मौके पर पूर्व प्रधान उदय भान सिंह गुर्जर पूर्व प्रधान बद्री प्रसाद जाटव, नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि रामदीन कुशवाहा, सरमथुरा नगर पालिका चेयरमैन जमाल खान,बद्री सिंह परमार, भगवान सिंह परमार, युवा कांग्रेस नेता भगवान सिंह कुशवाह,संजीव गहलोत, सत्येंद्र कौशिक, रामखिलाड़ी शर्मा, ठेकेदार रामबली शर्मा आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button