*नगर पालिका मंडल द्वारा किया गया प्रतिभागियों का सम्मान*
धौलपुर जिला राजस्थान

*नगर पालिका मंडल द्वारा किया प्रतिभागियों का सम्मान*
बाड़ी( धर्मेन्द्र बिधौलिया ),28 सितम्बर।
महात्मा गाँधी की 150 वीं जयंती एवं
आजादी के 75 वें वर्ष में मनाये जा रहे अमृतमहोत्सव के अंतर्गत बाड़ी नगरपालिकामंडल एवं उसकी सहयोगी संस्था “बेसिक्स म्युनिसिपल वेस्ट वेंचर्स”
द्वारा क्षेत्र में स्वच्छता बनाए रखने बाले निवासियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
नगरपालिका क्षेत्र के कायस्थपाड़ा स्थित बाबू महाराज के मंदिर के पास एवं धनोरा रोड पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इस मौके पर उपस्थित सभी लोगों को संबोधित करते हुए नगरपालिका के चेयरमैन प्रतिनिधि होतम सिंह ने बाड़ी नगर पालिका क्षेत्र को स्वच्छ एवं सुंदर रखने का संदेश दिया। इसके लिए शहर में घर- घर से कचरा संग्रहण करने वाली गाड़ियों में अलग-अलग गीला एवं सूखा कचरा डालने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में स्वच्छता पर सबसे ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है।
जब हमारी बाड़ी स्वछ होगी तो हमारे आचार- विचार एवं व्यवहार सभी स्वच्छ होंगे एवं हम स्वस्थ रहेंगे।
नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी विजय प्रताप राठौड़ ने कहा कि हम सभी को मिलकर बाड़ी को इंदौर शहर की तरह स्वच्छ एवं सुंदर बनाना है। इसके लिये हम सभी का यह कर्तव्य है कि हम न केवल अपने घर को स्वच्छ रखें बल्कि घर के बाहर के वातावरण को भी स्वच्छ व सुंदर बनाएं। अपने घर के कचरे को सड़क पर ना फेंके बल्कि उसे दो अलग -अलग डिब्बों सूखे और गीले कचरे को क्रमशः नीले एवं हरे डिब्बे में डालें और जब नगरपालिका का कचरा संग्रहण वाहन आपके घर पर आए तो दोनों अलग-अलग डिब्बों को उस में डाल दें। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से बाड़ी शहर को पॉलीथिन मुक्त बनाने का आह्वान करते हुये पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने की बात पर बल दिया।
इस मौके पर अधिशासी अधिकारी विजय प्रताप राठौड़ ने उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गयी।
इस मौके पर ” कचरा डालो गाड़ी में, स्वछता मिलेगी बाड़ी में ” का भी नारा दिया गया।
इस मौके पर नगरपालिका मण्डल द्वारा स्वछता अभियान को सफ़ल बनाने में सहयोग देने वालों को प्रशस्ति पत्र, पुष्प गुच्छ,एवं डस्टबिन देकर सम्मानित किया गया।
*इनका हुआ सम्मान*
कृष्णा शर्मा, हजारीलाल नागर , लाल सिंह कुशवाह, नेमी चंद्र शास्त्री, राजवंती ,बैकुंठी देवी,सुनीता शर्मा, रिहाना, भावना, शकुंतला देवी, आदि का सम्मान किया गया।
इस मौके पर नगरपालिका बाड़ी मंडल के चेयरमैन प्रतिनिधि होतम सिंह, नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी विजय प्रताप राठौड़ ,वार्ड 25 के पार्षद प्रतिनिधि कृष्णा हरदेनिया,वार्ड 40 के पार्षद हजारीलाल नागर,वरिष्ठ पत्रकार धर्मेन्द्र बिधौलिया, सफाई निरीक्षक सीताराम शर्मा,नीरज परमार
बेसिक्स टीम के बाड़ी शहर प्रभारी हरीसिंह राजपूत, जितेंद्र सूर्यवंशी,घनश्याम नागर,कृष्णा लोधी ,किशोरी भटेले,कवित,मोनिका शर्मा, अनीता ,विपिन, प्रमोद कुमार,लाड़ली लवानिया ,सत्यप्रकाश शर्मा आदि उपस्थित थे।
(राजस्थान स्टेट हेड धर्मेंद्र बिधौलिया की रिपोर्ट)