*बिना वैक्सीनेशन के शासकीय कार्यालयों में प्रवेश वर्जित दूर से आने पर होगा थर्मल स्क्रीनिंग जांच, देखी जायेगी सभी कि वैक्सीन सर्टिफिकेट*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

बिना वैक्सीनेशन के शासकीय कार्यालयों में प्रवेश वर्जित
दूर से आने पर होगा थर्मल स्क्रीनिंग जांच, देखी जायेगी सभी कि वैक्सीन सर्टिफिकेट
संवाददाता – चंद्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ
शहडोल/21 सितंबर 2021/
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट वंदना वैद्य ने दिन मंगलवार दिनांक 21 सितंबर 2021 को जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कोरोना महामारी की संभावित तीसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुए सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उनके कार्यालय में कोई भी व्यक्ति बिना वैक्सीनेशन के प्रवेश ना करें तथा प्रवेश द्वार में उनका वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट अवश्य जांच कराया जाए। साथ ही कार्यालय के बाहर इसकी सूचना भी चस्पा करें। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि कार्यालय में अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ-साथ वहां आने वाले व्यक्ति कोविड अनुकूल व्यवहार जैसे मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग तथा सैनिटाइजर से हाथ धोना भी सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एम.एस. सागर को निर्देशित किया है कि जनसुनवाई कार्यक्रम में दूरदराज से आने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग तथा कोरोना जांच सुनिश्चित करें।