*बेटों ने 75 वर्षीया बीमार बूढ़े मां बाप को धक्का मारकर किया घर से बेदखल इंसानियत हद पार किया बेटा / पढ़िए बूढ़े मां बाप की दर्द भरी कहानी*
बाड़ी जिला धौलपुर राजस्थान

*बेटों ने 75 वर्षीया बीमार बूढ़े मां बाप को धक्का मारकर किया घर से बेदखल इंसानियत हद पार किया बेटा / पढ़िए बूढ़े मां बाप की दर्द भरी कहानी*
बाड़ी ( धर्मेन्द्र बिधौलिया )
विक्षिप्त,असहाय, लावारिस, आश्रयहीन पीड़ित मानव सेवा में कार्यरत संस्था अपनाघर सेवा समिति बाड़ी के अध्यक्ष विष्णु महेरे ने बताया कि एक बुजुर्ग महिला प्रभु जी लीला देवी सिंघल पत्नी स्वर्गीय द्वारका प्रसाद सिंघल निवासी मलिकपाड़ा बाड़ी है
जिनकी उम्र करीब 75 वर्ष है उसके तीन बेटे हैं बड़ा बेटा कमल किशोर सिंघल जो वाटर वर्क्स सरमथुरा में राजकीय कर्मचारी है छोटा लड़का बिल्लू उर्फ राम कुमार सिंघल जो बाड़ी पुराना बाजार बाड़ी में कपड़ा व्यवसाई के यहां कार्य करता है
तीसरा बेटा श्याम जिसकी मृत्यु हो चुकी है और उसके बच्चे जयपुर रहते हैं उक्त बुजुर्ग महिला लीला देवी सिंघल जौहरी भवन के पास में बेसुध पड़ी मिली सूचना पर अपना घर सेवा समिति की महिला टीम तुरंत मौके पर पहुंची और उक्त महिला प्रभु जी को अपना घर आश्रम बाड़ी लेकर आए उक्त बुजुर्ग महिला से बातचीत पर उन्होंने बताया कि उसके तीन बेटे हैं
बड़े बेटे कमल किशोर सिंघल से संपर्क साधा तो उसने अपनी माँ को अपने साथ रखने से मना कर दिया साथ ही छोटे बच्चे राम कुमार सिंघल ने भी अपने साथ रखने से मना कर दिया ऐसी स्थिति में उक्त असहाय बीमार महिला प्रभु जी को कोतवाली बाड़ी से इंद्राज कराकर अपना घर आश्रम भरतपुर एंबुलेंस द्वारा भेजा गया है जहां उनकी दवाई ,इलाज सेवा होगी
इस मौके पर अपना घर आश्रम बाड़ी अध्यक्ष कमलेश गर्ग,सचिव ऊषा मित्तल, अपना घर सेवा समिति बाड़ी के अध्यक्ष विष्णु महेरे,
महिला इकाई अध्यक्ष प्रिंसी गर्ग,लता मंगल,जगन्नाथ कोली, रामनिवास गर्ग बागथर आदि उपस्थित थे।