Breaking Newsअन्य राज्यआगराआर्टिकलइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डएटागोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजनीतिराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*पहली ही बरसात में जिला मुख्यालय पानी पानी, प्रशासन की खुली पोल घरो के कमरे, बाथरूम में घुसा पानी, आम जनजीवन अस्त व्यस्त*

अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

पहली ही बरसात में जिला मुख्यालय पानी पानी, प्रशासन की खुली पोल

घरो के कमरे, बाथरूम में घुसा पानी, आम जनजीवन अस्त व्यस्त

संभागीय ब्यूरो चीफ चन्द्रभान सिंह राठौर कि कलम से

अनुपपुर

बरसात के पहले प्रशासन बाढ़ और जल भराव न हो उसके लिए अधिकारियों की मीटिंग होती हैं जो केवल कागजो तक ही सीमित है अधिकारी अपने महलों में ऐश आराम से रह रहे है मगर वो लोग जिनका मकान सड़क से नीचे बना है या खेतो के किनारे बना है उनका रहना मुश्किल हो रहा हैं पहली बरसात में ही प्रशासन की पोल खुलती हुई नजर आ रही हैं। जिला मुख्यालय अनूपपुर में लगातार 2 दिनों से बारिश होने के कारण खेत पूरी तरह तालाब बन गए है जिससे लोगो के घरो में पानी भरना शुरू हो गया हैं लोगो के घरो के बाथरूम और कमरे पानी से लबालब हो गए है मानसून की बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। एक ओर जहां लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है, वहीं दूसरी ओर बारिश से सड़कों की सूरत बिगड़ गई है। कहीं कीचड़ तो कहीं जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो चुकी है। खासकर शुक्रवार शनिवार को हुई भारी बारिश के कारण अनूपपुर बस्ती से अमरकंटक चौक की हालत खराब हो गई है। जिससे राहगीरों को आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस सड़क में नाला जाम रहने से बारिश का पानी नहीं निकल रहा है जिससे जलजमाव की समस्या बन गई है। कई जगहों पर नाला नहीं रहने से जलजमाव की समस्या है। सड़कों की हालत यह है कि यदि वाहन लेकर गए तो फंसना तय है। स्थानीय निवासी रामसुरेश मिश्रा, ने बताया कि इस जगह पर कई वर्षों से जलजमाव की समस्या है। वारिश का पानी लोगो के घरों में भी पहुँच गया है बारिश के समय पैदल क्या, वाहन से भी जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अप्रत्याशित बारिश से सर्वाधिक परेशानी किसानों को झेलनी पड़ रही है।

किसानों के कड़ी मेहनत के बलबूते खेतों में लगाई गई धान , साग सब्जी की फसल पूरी तरह बारिश के पानी से डूब चुके हैं। जिससे किसान काफी चितित दिख रहे हैं। जबकि, अभी धान रोपने का समय था। स्थानीय लोगो ने कहा कि लगातार बारिश से लोगों का जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो चुका है। सड़क से लेकर गली मुहल्ले वाली सड़कों पर जलजमाव से आवागमन में परेशानी उठानी पर रही है। तो वही शहर का हाल बुरा है जिला मुख्यालय के वार्ड नं 09 वीरेंद्र सिंह के घर के पीछे स्वर्गीय विधाता आचार्य जी के घर से ओमी राठौर के घर तक बारिश से सैलाब आ गया है जहां सड़क तालाब बन गयी और घर के अंदर पानी लबालब भर गया, तेज बारिश नगर पालिका की जाम नालियों की पोल खोलती है और यह हर साल होता है ।

घरों में घुसा नालियों का पानी संक्रमण का खतरा बढ़ाते है वही बीमारियों को जन्म देते है कॉलोनी वाशी कई दिनों तक अब तालाब को घर बनाने में जुटेंगे पर यह नजारा हर बारिश में यही रहेगा या जिमेमदारो की नजर इस मोहल्ले में जाएगी। वार्ड़.न. 09 बिहारी कॉलोनी रेलवे लाइन के पास रेलवे का कुछ निर्माण कार्य चल रहा है जिसके कारण पानी निकासी वहाँ पर जाम हो गयी हैं जिससे जल भराब की स्थिति निर्मित हुई हैं।

इनका कहना है

कई जगह से जल भराव की खबर आ रही है मैं अभी जेसीबी भेज रहा रहा हूँ कुछ ही देर में नाली जो जाम हैं खोल कर पानी निकासी की व्यवस्था बना दी जाएगी।

हरीओम वर्मा सीएमओ नगर पालिका अनूपपुर

Related Articles

Back to top button