*युवाओं व महिलाओं में कोरोना वैक्सीन लगवाने का बढ़ा रुझान*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

युवाओं व महिलाओं में कोरोना वैक्सीन लगवाने का बढ़ा रुझान
संभागीय ब्यूरो चीफ चन्द्रभान सिंह राठौर कि कलम से
डोला/कोरोना वायरस के खिलाफ अब युवा मैदान में उतर गए जहाँ पर कोरोना की स्थिति को देखते हुए और तीसरी लहर की संभावना भी प्रबल होने के चलते वैक्सीन लगवाने के प्रति युवाओं का रुझान बढ़ा हुआ है शासकीय हाई स्कूल डोला में कोरोना वैक्सीन लगवाने आ रहे युवाओं की भीड़ देखकर यही पुष्टि होती है की शनिवार को लगने वाले 200 वैक्सीन में अधिकतर वैक्सीन युवाओं द्वारा ही लगवाई गई है।
वालेंटियर व नगर परिषद के लोगों द्वारा वैक्सीनेशन करवाने के लिए लगातार वार्ड के लोगों को कर रहे हैं जागरूक

जिस तेजी से कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ा है उतना ही लोगों में कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए जोश भी बढ़ा है अब तो युवाओं में भी वैक्सीन लगवाने का उत्साह बढ़ा हुआ है रोज लंबी लाईन में लगकर वे टीकाकरण करा रहे हैं लाइनों में युवाओं को देखकर लगता है कि उन्होंने तो कोरोना को मात देने की ही ठान ली है युवाओं के उत्साह का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है।
200 डोज के रजिस्ट्रेशन महज 1 घंटे में हुआ पूर्ण
वैक्सीन लगवाने के लिए जैसे ही शासकीय हाई स्कूल डोला में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हुई महज एक घंटे के बाद रजिस्ट्रेशन फुल हो गया है साथ ही दूसरी ओर वैक्सीन लगवाने आए कई युवा अपनी परेशानी भी बताते कि हम लोग कई बार वैक्सीन लगवाने के लिए बिजुरी,राजनगर वैक्सीन सेंटर भी जा चुके हैं लेकिन वहां से भी हमें सिर्फ खाली हाथ ही लौटना पड़ा जब कल देर रात हमें सोशल मीडिया के माध्यम से यह पता चला कि डोला हाई स्कूल में वैक्सीन लगाए जाएगा तो हम लोगों को बहुत खुशी हुई कि अब जल्द ही हमारा क्षेत्र कोरोना मुक्त होगा लेकिन वही वैक्सीन की कमी होने के कारण असुविधा उत्पन्न हो रही हैं।
वैक्सीन में रही कमी पहले दिन ही लौटे सैकड़ो लोग
नगर परिषद डोला के वार्ड व आसपास के ग्रामीणों से आए हुए युवाओं ने कहा कि कोरोना को हराने के लिए इस महामारी के समय में अपनी जान की परवाह ना करते हुए कोरोना से मुक्त कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग नगर परिषद के कर्मी एवं कोरोना वॉलिंटियर कार्य कर रहे हैं नगर परिषद के कर्मचारियों सहित
कोरोना वॉलिंटियर के कर्मी रजिस्ट्रेशन से लेकर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ वैक्सीनेशन करवा रहे हैं हैल्थ अफिसर सुभद्रा सिंह, एएनएम रेखा बुनकर, आशा प्रवेशक लीला रैदाश
कोरोना वॉलिंटियर बी एल सिंह, एवं नगर परिषद डोला नगर के कर्मी में सुशील गौतम, धीरज शुक्ला, बलदेव सिंह, प्रदीप सिंह,योगेश कुमार, उमेश सिंह रिंकू दुबे,उर्मिला,आरती सिंह की अहम भूमिका रही हैं।




