*धौलपुर जिला में अपराधियों को नहीं है पुलिस का खौफ दिनदहाड़े दुकान में घुसकर व्यापारियों की जमकर कर दिए पिटाई*
तहसील बाड़ी जिला धौलपुर राजस्थान

*धौलपुर जिला में अपराधियों को नहीं है पुलिस का खौफ दिनदहाड़े दुकान में घुसकर व्यापारियों की जमकर कर दिए पिटाई*
बाड़ी शहर में अपराधियों के होंसले बुलंद , पुलिस का नहीं कोई भय ,सरेबाजार व्यापारी को पीटा।
धौलपुर जिले के बाड़ी थाना क्षेत्र में अपराधियों के होंसले बुलंद हैं। शहर के किला गेट पर परचून की दुकान पर दो आपराधिक प्रवृत्ति के युवक आकाश यादव पुत्र मुकेश यादव सनी पुत्र बिल्ले यादव क़िला
निवासी शराब के नशे में धुत होकर आये एवं बिना पैसे दिये सिगरेट माँगने लगे,पीड़ित दुकानदार ओमप्रकाश गर्ग ने बिना पैसे दिए सिगरेट भी दे दी फिर भी उसके बाद माँ – बहन की गाली गलौज करने लगे और बिना बात के झगड़ा कर मारपीट करने लगे व जान से मारने की धमकी देकर चले गये व धमकी देकर गये कि तू अगर पुलिस थाने में गया तो तुझे जान से मार देंगे।

पीड़ित व्यापारी ने हिम्मत कर के बाड़ी पुलिस थाने में तहरीर दी एवं वापस अपनी दुकान पर दुकानदारी करने लगा
लेकिन कुछ समय बाद उक्त आदतन अपराधी किस्म के दोनों युवक फ़िर आये औऱ एकबार फ़िर कहने लगे कि साले तू थाने गया था
हमें नहीं जानता हम बाड़ी बस्ती के डॉन हैं हम तुझे थाने में तहरीर देने का मजा चखाएंगे और मुझे जान से मारने की धमकी देकर चले गये।
मौके पर बाद में पुलिस भी पहुँची लेकिन तब तक आदतन अपराधी किस्म के दोनों युवक मौके से भाग गये।
दूसरी और बाड़ी थाने के थाना अधिकारी गजानंद चौधरी के साथ उक्त मामले की जानकारी चाही तो उन्होंने कहा कि संबधित दुकानदार ने थाने में तहरीर दी है।

तो थाना अधिकारी ने अपना पुलिसिया रोब दिखाते हुए कहा कि अभी मैं व्यस्त हूँ ,बाद में बात करूँगा और फोन काट दिया।
(राजस्थान हेड धर्मेंद्र बिधौलिया की रिपोर्ट)




