*कोविड काल में आयुष विभाग द्वारा किए जा रहे हैं विभिन्न प्रयास*
जिला शहडोल मध्य-प्रदेश

कोविड काल में आयुष विभाग द्वारा किए जा रहे हैं विभिन्न प्रयास
शहडोल / दिन गुरुवार दिनांक 20 मई 2021 को जिला आयुष अधिकारी डॉ० शशिप्रभा पांडेय ने बताया कि कोविड-19 की दूसरी लहर में आयुष विभाग द्वारा नागरिकों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली होम्योपैथिक औषधि] आर्सेनिक एल्बम&30 का आयुष संस्थाओं से निरंतर वितरण हो रहा है। अब तक लगभग 24000 लोगों को उक्त अवधि rd वितरित की जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि कोविड पॉजिटिव होम आइसोलेटेड मरीजों के लिए विभाग द्वारा दो योजनाएं संचालित हैं। 15 मई 2021 से आरोग्यम कषायम-20 नामक काला पाउडर होम आइसोलेटेड लोगों को दिया जा रहा है जो अब तक लगभग 200 पैकेट दिया जा चुका है। उन्होंने बताया कि बीते दिनों में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा योग से निरोग कार्यक्रम का शुभारंभ किया था
जिसमें शहडोल जिले में शिक्षा विभाग] इंडियन योगा एसोसिएशन] पतंजलि योगपीठ व अन्य से 20 योग वॉलिंटियर्स होम आइसोलेटेड मरीजों को 33 दिन में आयुष विभाग के प्रोटोकॉल पर योग प्रशिक्षण दे रहे हैं। जिला vk;q”k अधिकारी डॉ० शशिप्रभा पांडेय ने बताया कि योग से निरोग कोविड पॉजिटिव व्यक्तियों के लिए एक सपोर्टिव ट्रीटमेंट है। प्राणायाम के द्वारा ऑक्सीजन लेवल मेंटेन करना व ध्यान एवं योगासन के द्वारा मानसिक उपचार होता है।
संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रभान सिंह राठौर की रिपोर्ट