*राशन हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड तथा कोविड़ वैक्सीनेशन की लें जानकारी – कलेक्टर*
शहडोल जिला मध्यप्रदेश

राशन हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड तथा कोविड़ वैक्सीनेशन की लें जानकारी – कलेक्टर
राशन दुकानों में कोविड़ प्रोटोकॉल का कराएं पालन – कलेक्टर
नगरीय क्षेत्र शहडोल, बुढ़ार धनपुरी के राशन विक्रताओं के साथ बैठक सम्पन्न
शहडोल / दिन गुरुवार दिनांक 20 मई 2021 को कलेक्ट्रेट कार्यालय में कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ० सतेन्द्र सिंह द्वारा जिले के नगरीय क्षेत्र शहडोल, बुढ़ार धनपुरी के राशन विक्रताओं की बैठक लेकर निर्देशित किया कि राशन की दुकानो में आने वाले राशन कार्डधारियों की जानकारी की पंजी संधारित कर उनका नाम] पता एवं मोबाइल नम्बर दर्ज करने के साथ साथ यह भी अंकित करें कि उन्होंने आयुष्मान कार्ड बनवाया है कि नही एवं उन्होंने कोविड़ 19 महामारी से बचाव के लिए टीका लगवाया है कि नही।
साथ ही उन्हें समझाइस भी दें कि अपना आयुष्मान कार्ड शीघ्र बनवाएं एवं कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण आवश्यक है।
बैठक में कलेक्टर ने जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक को निर्देशित किया कि सभी राशन विक्रताओं को भी कोरोना महामारी के बचाव का टीका लगवाना सुनिश्चित करें। बैठक में कलेक्टर ने उपस्थित राशन विक्रेताओं को निर्देशित किया कि उनकी राशन की दुकान में अनावश्यक भीड़ इकठ्ठा न हों।इसके लिए एक प्रणाली निर्मित करें, जिसमें 20 से 25 हितग्राहियों को फोन से सुचना देकर उन्हें एक नियमित अंतराल में राशन लेने के लिए बुलाएं। कलेक्टर ने कहा कि राशन की दुकानो में कोरोना प्रोटोकॉल मास्क का उपयोग,सोशल डिस्टेंसिंग का पालन तथा सेनिटाइजर का उपयोग कराना सुनिश्चित करें एवं दुकान में सिनेटाइजर तथा मास्क की व्यवस्था भी सुनिश्चित करें।
बैठक में कलेक्टर ने राशन विक्रेता दुकानदारो को निर्देशित किया कि शासन की आर्शीवाद योजनान्तर्गत के दिव्यांगजन एवं वृद्धजन की सूची प्राप्त कर उन्हें घर पर ही राशन मुहैया कराना सुनिश्चित करें। बैठक में कलेक्टर ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना एवं मुख्यमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत सभी पात्र हितग्राहियों का उपलब्ध कराएं गए राशन की समीक्षा करते हुए कहा कि एक भी पात्र हितग्राही इस योजना वंचित न रहे यह भी सुनिश्चित किया जाएं।
बैठक में जिला आपूर्ति नित्रंयक कमलेश टाण्डेकर, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी आर.एन. जाटव एवं दीप्ति सिंह सहित नगरीय क्षेत्र शहडोल, बुढ़ार एवं धनपुरी के राशन दुकान के विक्रेता उपस्थित थे।
संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रभान सिंह राठौर की रिपोर्ट