*बड़ी दुखद घटना पत्रकार भाई का निधन हो जाने से सभी पत्रकारों ने मनाया शोक और दीए श्रद्धांजलि*
जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश

पत्रकार त्रिनेश मिश्रा की निधन से पत्रकार जगत में शोक की लहर पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि
अनूपपुर/राजनगर
अनूपपुर जिले के राजनगर में मारूति एक्सप्रेस एवं देशबंधु के संवाददाता त्रिनेश मिश्रा उम्र 35 वर्ष निवासी राजनगर का कल रात लग लगभग 1.30 बजे अंतिम सांस ली कल उनके तबियत खराब होने के कारण उन्हें शाम को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था उनको सांस लेने की दिक्कत हो रही थी इस कारण से ऑक्सीजन पर रखा गया था
डॉक्टरों के काफी प्रयास के कारण भी उन्हें नही बचाया जा सका त्रिनेश मिश्रा कई वर्षो से पत्रकारिता क्षेत्र में बहुत ही अच्छे से कार्य कर रहे थे वो काफी मिलनसार मृदुभाषी थे उनके अचानक चले जाने से पत्रकार जगत एवं जिले में शोक की लहर वो अपने पीछे पीछे माता, पिता, भाई, बहन पत्नी के साथ 2 बच्चे छोड़कर चले गए भगवान उनके पूरे परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करे और मृत आत्मा को शांति प्रदान करे जिले के समस्त पत्रकार उनके मित्र मृत आत्मा को श्रद्धांजलि दिए।
संभागी ब्यूरो चीफ चंद्रभान सिंह राठौर की रिपोर्ट