*छत्तीसगढ़ कोरिया जिला आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में कोरिया जिला के भरतपुर ब्लॉक के मुख्यालय जनकपुर में किसान सुबह से धरने पर बैठ गए हैं*
कोरिया जिला छत्तीसगढ़

छतीसगढ
कोरिया आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में कोरिया जिला के भरतपुर ब्लॉक के मुख्यालय जनकपुर में किसान सुबह से धरने पर बैठ गए हैं
उनका कहना है कि सड़क निर्माण के कार्य के लिए अधिकृत की गई किसानों की भूमि का 7 वर्ष बीत जाने के बाद भी मुआवजा नहीं दिए जाने को लेकर उन्होंने अनुभाग अधिकारी राजस्व भरतपुर के माध्यम से कलेक्टर कोरिया व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ज्ञापन सौंपा था
और 15 दिवस के भीतर मुआवजा दिए जाने की मांग की गई थी तय सीमा बीत जाने के बाद भी प्रभावित किसानों को नहीं मिलने पर अब धारणा और चक्का जाम किया जा रहा है।किसानों की प्रमुख मांगों के जनकपुर कोटाडोल मार्ग पर ग्राम खमरौद में सैकड़ों किसानों द्वारा किए जा रहे मुआवजे की मांग तत्काल दी जाए।
भरतपुर ब्लॉक के मुख्यालय जनकपुर से कोटाडोल तक सड़क निर्माण के लिए 7 वर्ष पूर्व अधिकृत किए गए किसानों की भूमि का मुआवजा नहीं मिलने एवं शासन प्रशासन दिए जाने पर किसानों के समर्थन में आम आदमी पार्टी ने अनुभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा था और आज चक्का जाम कर दिए हैं। 7 वर्ष पूर्व राजस्व विभाग लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदार अधिकारी किसानों को आश्वासन देकर जनकपुर से कोटाडोल दिए जाने के बाद भी जमीन अधिग्रहण का मुआवजा प्रभावित किसानों को आज तक नहीं मिला। इसके बाद आज तक प्रभावित किसानों को मुआवजा नहीं दिया गया। जिसके कारण आज किसानों ने चक्का जाम कर दिया। इस संबंध में रमाशंकर मिश्रा जिलाउपाध्यक्ष आम आदमी पार्टी का कहना है
कि, जनकपुर से कोटाडोल सड़क निर्माण हुए 7 वर्ष बीत गए हैं , अभी तक किसानों के अधिकृत किए गए जमीन का मुआवजा राशि शासन द्वारा नहीं दिया गया है, जिसको लेकर के आम आदमी पार्टी भरतपुर इकाई एवं सैकड़ों किसानों ने चक्का जाम किया, एसडीएम और तहसीलदार आकर के किसानों एवं आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि अप्रैल तक किसानों की मांग को पूरा करेंगे उनका मुआवजा राशि बढ़ाकर 424 लाख किया गया है इससे पहले 121 लाख था।
जिसके बाद किसानों ने चक्का जाम खोल दिया उनका यह भी कहना है कि अगर वह राशि अप्रैल तक नहीं मिलती तो अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिए किसान तैयार है।




