भोपाल क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्यवाही उड़ीसा से 7.540 किलो गांजा के साथ तस्करी करने वाले आरोपी गिरफ्तार
जिला कटनी मध्य प्रदेश

भोपाल क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्यवाही उड़ीसा से 7.540 किलो गांजा के साथ तस्करी करने वाले आरोपी गिरफ्तार
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
भोपाल। राजधानी में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है।
इसी क्रम में क्राइम ब्रांच भोपाल ने अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर 7 किलो 540 ग्राम गांजा एवं एक मोबाइल
फोन जब्त किया है
जिसकी कुल अनुमानित कीमत लगभग 1 लाख 60 हजार रुपये बताई जा रही है।
उड़ीसा से लाकर भोपाल में करता था तस्करी
गिरफ्तार आरोपी का नाम रंजीत सेन पिता रूप सिंह सेन उम्र 30 वर्ष निवासी बरखेड़ी एकता चौक, थाना जहांगीराबाद, भोपाल बताया गया है। आरोपी उड़ीसा राज्य से सस्ते दामों पर गांजा खरीदकर भोपाल लाता था और थाना छोला मंदिर एवं निशातपुरा क्षेत्र में महंगे दामों पर बेचता था।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी थाना गौतम नगर में मारपीट का अपराध (धारा 294, 323, 327, 506 भादवि) दर्ज है।
मुखबिर की सूचना पर की गई कार्रवाई
घटना की जानकारी क्राइम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से मिली। सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने सुभाष नगर ब्रिज स्थित बंद पेट्रोल पंप (एमपी नगर, भोपाल) पर दबिश दी
मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए के अनुसार आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया।
तलाशी लेने पर पीले रंग की प्लास्टिक बोरी से 8 पैकेट गांजा बरामद हुआ, जिनका वजन कुल 7 किलो 540 ग्राम निकला। साथ ही आरोपी के पास से एक ओप्पो कंपनी का एंड्रॉइड मोबाइल फोन भी जब्त किया गया।
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
आरोपी का कृत्य एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के अंतर्गत दंडनीय पाए जाने पर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
वर्ष 2025 की बड़ी उपलब्धि
क्राइम ब्रांच भोपाल की सक्रियता से वर्ष 2025 में अब तक कुल **48 आरोपियों से 258.441 किलो गांजा जब्त किया जा चुका है।
यह कार्यवाही पुलिस की नशा माफियाओं पर सख्त नीति को दर्शाती है।
पुलिस अधिकारियों और टीम की सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री पंकज श्रीवास्तव के निर्देशन में,
पुलिस उपायुक्त अपराध श्री अखिल पटेल,
अति पुलिस उपायुक्त अपराध श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान,
सहायक पुलिस आयुक्त अपराध श्री सुजीत तिवारी के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच निरीक्षक अशोक मरावी के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी।
कार्यवाही में सक्रिय योगदान देने वाले पुलिसकर्मी
* उनि गोविंद यादव
* उनि जसवंत सिंह
* प्रआर कुंवर बहादुर
* प्रआर कुशलपाल
* प्रआर नवीन त्रिपाठी
* प्रआर दीपक शर्मा
* आऱ. देवेन्द्र पालोदिया
* आर. पवनेश कुमार
* आर. मनीष कौरव
* आर. जितेन्द्र चंदेल
इनकी संयुक्त मेहनत से यह सफलता संभव हो सकी।